Viral News: ओटीटी की दुनिया में इस वक्त कोरियन ड्रामा सीरीज का कब्जा है. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा कोरियन सीरीज देखी जाती है. नेटफ्लिक्स के अनुसार उनके 221 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और 10 में से 6 लोग कोरियन सीरीज देखना पसंद करते हैं. दुनियाभर में कोरियन सीरीज और फिल्मों की कहानी व कैरेक्टर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते आए हैं. ऐसे में कोरियन सीरीज से इंस्पायर एक इंडियन कपल ने अपने बेटे का नाम कोरियाई में रखा है. दरअसल, इस इंडियन कपल के एक रिलेटिव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है, जिस पर अब लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
बच्चे का रखा कोरियन नाम (Baby Name on Korean Drama Character)
दिव्या नामक महिला एक्स यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है. इस पोस्ट में इस लड़की ने बताया है कि उसका कजिन और उसकी पत्नी कोरियन ड्रामा सीरीज देखने के आदी हैं और जब उन्हें बेबी हुआ तो उन्होंने अपने बच्चे के नाम के लिए तीन कोरियाई नाम चुने, जिसमें किम सू हीन त्रिपाठी, चोई स्यूंग ह्यो त्रिपाठी और कैंग तई-मू त्रिपाठी'. वहीं, इस लड़की ने अपने भैया-भाभी के बच्चे के नाम के लिए तीसरे नाम पर मुहर लगा दी है. इस लड़की ने भैया-भाभी संग नाम पर हुए डिस्कशन का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें यह तीनों नाम दिख रहे हैं. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों ने दी यह सलाह (Korean Drama Character Based Name)
इस पोस्ट पर अब लोग अपने-अपने हिसाब से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'जो नाम आपने रखा है, यह कोरियन ड्रामा में काम करेंगे, लेकिन जरा सोचो कैसा लगेगा जब आप फैमिली के बीच में अपने बेटे को किम सू ह्यून के नाम से बुलाएंगे'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हमें बताना चाहिए कि किम, चोई, कैंग यह फैमिली नाम हैं, ना कि फर्स्ट नाम, बाकी आपकी मर्जी है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'जब तक बच्चा आधा कोरियाई न हो, मैं आपके चचेरे भाई को सलाह दूंगा कि ऐसा नाम ना रखें, वरना स्कूल कॉलेज और दोस्तों के बीच उसे खूब छेड़ा जाएगा'. एक यूजर लिखता है, बच्चे के इस नाम को बदल लो वरना उसके साथ बहुत बुरा हो जाएगा.
ये Video भी देखें: