India vs Pakistan: 'दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी' सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में पुरुष के हाथ में जो तख्ती है उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी.... इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दौनों कपल बेहद ही खुश नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India vs Pakistan: 'दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी' सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे भारत और पाकिस्तान में एक धर्म की तरह देखा जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव  तो रहता ही है, क्रिकेट मैच में भी तनाव रहता है. 28 अगस्त को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस दौरान दर्शकों के बीच आपसी प्यार देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स एक पोस्टर लिए हुए है. उस पोस्टर में लिखा है-  'दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी' 

देखें ट्वीट

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में पुरुष के हाथ में जो तख्ती है उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है दिल है हिंदुस्तानी, लेकिन बीवी पाकिस्तानी.... इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दौनों कपल बेहद ही खुश नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच काफी रोमांचक रहा. एक तरफ लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम जीत जाएगी, वहीं दूसरी तरफ लग रहा था कि भारत की टीम जीतेगी. हालांकि हार्दिक पांडया और रविंद्र जडेजा के कारण टीम इंडिया को जीत मिली. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

वीडियो देखें- अनिल कपूर का मुंबई में दिखा अलग अंदाज, पैपराजी के लिए दिए पोज

Featured Video Of The Day
Delhi: St. Thomas और Vasant Valley समेत 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी | Breaking News