भारत की इस ट्रेन में है चलता फिरता स्पा और जिम, विदेशी व्यंजन चखते ही फिरंगी मेहमान हार बैठे दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेन के अंदर का नजारा लोगों के होश उड़ा रहा है, जो कि भारत की पहली और एकमात्र लग्जरी ट्रेन है. यह ट्रेन यात्रियों को शाही अनुभव का तोहफा देती है. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चलता-फिरता 7 स्‍टार होटल, खूबसूरती और लग्जरी का संगम भारत की इस शाही ट्रेन का वीडियो वायरल

India first and only luxury train: भारत की पहली और एकमात्र लग्जरी ट्रेन 'गोल्डन चैरियट' (Golden Chariot) ने यात्रियों को शाही अनुभव का तोहफा दिया है. यह ट्रेन कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के प्रमुख आकर्षणों को कवर करते हुए यात्रियों को भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ती है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई शेफ (Australian chef) और कंटेंट क्रिएटर सारा टॉड ने इस ट्रेन के अंदर की भव्यता (ultra-luxurious amenities inside the train) को अपने वीडियो में दिखाया, जिसमें स्पा, जिम, शानदार भोजन और आरामदायक केबिन शामिल हैं. सारा टॉड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "साउथ इंडिया की सबसे शानदार ट्रेन की सवारी....गोल्डन चैरियट पर आपका स्वागत है. इसके शाही डिब्बों में कदम रखते ही यह सफर अनोखा लगने लगता है. विंटेज डायनिंग कारों में परोसे जाने वाले लजीज भोजन, आरामदायक केबिन और हर कोने में शाही सजावट के साथ यह सफर बेहद खास है."  

भारत की शाही ट्रेन का सफर (Golden Chariot Luxury Train)

ट्रेन सिर्फ अपनी भव्यता तक सीमित नहीं है. यह यात्रियों को दक्षिण भारत की ऐतिहासिक मंदिरों, अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों और सांस्कृतिक धरोहरों का अनुभव कराती है. सारा ने अपने वीडियो में ट्रेन के अंदर स्पा का आनंद लेते हुए, जिम में एक्सरसाइज करते हुए और शानदार केबिन में आराम करते हुए खुद को दिखाया.  

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लक्जरी और आधुनिक सुविधाओं का मेल (first and only luxury train in India)

गोल्डन चैरियट ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें डिज़ाइन किए गए रेस्टोरेंट, एक लाउंज बार, बिजनेस सेंटर, जिम और वेलनेस स्पा शामिल हैं. ट्रेन में 26 ट्विन-बेड केबिन, 17 डबल-बेड केबिन और एक विशेष रूप से शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया केबिन है.  

Advertisement

तीन आकर्षक यात्रा मार्ग (Luxury Train Travel)

यह ट्रेन तीन अलग-अलग यात्रा मार्गों की पेशकश करती है, जो दक्षिण भारत के प्रमुख स्थानों को कवर करती हैं. यात्राएं कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के प्रसिद्ध स्थलों के साथ-साथ पुडुचेरी की खूबसूरती को भी दिखाती हैं.  

Advertisement

यात्रा का खर्च और अनुभव (most luxurious train ride)

गोल्डन चैरियट का किराया अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रति रात ₹61,000 से शुरू होता है. 5 से 12 साल के बच्चों के लिए आधा किराया लागू होता है. इस कीमत में यात्रियों को एक ऐसा अनुभव मिलता है, जो इतिहास, शाही भव्यता और आधुनिकता का अनोखा मिश्रण है.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं (Running on a treadmill in a moving train)

इस ट्रेन की भव्यता और सुविधाओं को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उत्साह और प्रशंसा जताई. एक यूजर ने लिखा, "यह मेरी तरह की छुट्टी है. इतना शाही अनुभव लेना अद्भुत होगा." एक अन्य ने कहा, "चलती ट्रेन में ट्रेडमिल पर दौड़ना मेरी विशलिस्ट में है."  गोल्डन चैरियट न केवल यात्रा है, बल्कि यह एक ऐसा अनुभव है जो इतिहास और भव्यता को आधुनिकता के साथ जोड़ता है.

ये भी पढ़ें:- यहां घूमने के लिए कलेजा चाहिए

Featured Video Of The Day
Tirupati Temple Stampede: मंदिर में हुई भगदड़ के पीछे क्या थी असली वजह, जानें विस्तार से