सेमीफाइनल हारने के बावजूद देशवासियों ने महिला हॉकी टीम का बढ़ाया हौसला, ट्विटर पर क्रिेकेट से ज्यादा ट्रेंडिंग है हॉकी टीम

भले ही आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में अर्जेंटीना से हार गईं हैं, मगर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. अपने खेल से महिला हॉकी टीम ने एक अलग पहचान बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
2-1 से सेमीफाइनल हारने के बावजूद महिला हॉकी टीम का सपोर्ट पूरा भारत कर रहा है.

भले ही आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में अर्जेंटीना से हार गईं हैं, मगर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. अपने खेल से महिला हॉकी टीम ने एक अलग पहचान बना ली है. आज हारने के बावजूद भी लोग हॉकी टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हॉकी की चर्चा क्रिकेट से ज्यादा हो रही थी. 2-1 से सेमीफाइनल हारने के बावजूद महिला हॉकी टीम का सपोर्ट पूरा भारत कर रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि लड़कियों! आगे बढ़ो, आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आप बिना मेडल के भी आएंगी तो हम आपको बहादुर ही कहेंगे. इस वीडियो के जरिए किरण रिजिजू महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.

वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि लड़कियों ने गोल्ड पहले ही जीत लिया. आज क्रिकेट से ज्यादा चर्चा महिला हॉकी टीम की हो रही है.

Advertisement
Advertisement

भारत के मशहूर क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर ट्रेडिंग की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि देश की बेटियों ने साबित कर दिया है कि उन्होंने हारकर भी बेहतरीन प्रदर्शण किया है.

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर महिला हॉकी टीम के लिए कई अच्छे संदेश लिखे जा रहे हैं. इसे देखकर लगता है कि वाकई में हॉकी के अच्छे दिन आ गए!

Featured Video Of The Day
Waqf Law Protest: क्या वक्फ की जमीन पर TMC नेताओं का कब्जा है? | Khabron Ki Khabar | Murshidabad
Topics mentioned in this article