धरती से उठा चक्रवात बादलों से जा मिला, बवंडर का खौफनाक तूफानी वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में एक इमारत के ऊपर बादलों का जमावड़ा एक केंद्र के चारों तरफ घूमता नजर आ रहा है. आसमान के काफी बड़े क्षेत्र में काले बादल तेजी घूमते दिखाई पड़ रहे हैं और उसका एक सिरा जमीन से उठता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tornado बनने का अविश्वसनीय क्लोज अप वायरल वीडियो

बारिश के मौसम में बादलों का गरजना तो कॉमन है, लेकिन कभी-कभी आसमान में घुमड़ते बादलों के बीच बवंडर और टॉरनेडो (tornado videos) बनने लगते हैं, जो कई बार बेहद विनाशकारी साबित होते हैं. खासकर उत्तरी अमेरिका और मैक्सिको में ऐसे बवंडर और टॉरनेडो से भारी तबाही होती है. ये घटना कभी-कभी धरती के इतने करीब होती है कि, अविश्वसनीय रूप में कैमरे में कैद हो जाती है. टॉरनेडो (big tornado videos) बनने का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरत में है.

यहां देखें वीडियो

Wonder of Science अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन है, टॉरनेडो बनने का अविश्वसनीय क्लोज अप वीडियो. वीडियो में एक इमारत के ऊपर बादल का जमावड़ा एक केंद्र के चारों तरफ घूमता नजर आ रहा है. आसमान के काफी बड़े क्षेत्र में काले बादल तेजी घूम रहे हैं और उसका एक सिरा जमीन से उठता नजर आ रहा है. जमीन से धूल का बवंडर गोल-गोल धूमता हुआ ऊपर उठ रहा है और जाकर बादलों में समा रहा है, वीडियो में बादलों के उठते बवंडर को देखकर लग रहा है, मानो अब थोड़ी देर में धरती पर कयामत बरपा होने ही वाली है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो मैक्सिको के Chihuahua में बनाया गया है. 

 लोग बोले- रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो 

ट्विटर पर शेयर इस वीडियो का अब तक 6.3 मिलियन लोग देख चुके हैं और 51 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'मैंने ऐसे कुछ का अनुभव किया है. यह ऐसा है जिससे सिर के सारे बाल खड़े हो जाते हैं.' एक यूजर ने वीडियो कैप्चर करने वाले के लिए दुआ भेजी है.

Advertisement

ये भी देखें- Blockbuster Spotting: मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अन्य

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध