नीतीश कुमार के सामने छात्रा ने नशामुक्ति पर गाया ऐसा गाना, जिसे सुन सीएम गदगद हो गए, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा कैसे अपनी मधुर आवाज़ से सबको मंत्रमुग्ध कर रही है. छात्रा ने सीएम के सामने नशामुक्ति पर गाना गाया. सीएम समेत वहां कई मंत्री मौजूद थे. सभी को छात्रा की आवाज़ पसंद आई. छात्रा का नाम सलोनी कुमारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यभर में समाधान यात्रा के जरिए विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इस सिलसिले में वो रोहतास जिले के सासाराम पहुंचे. यहां मोकर गांव में स्थित अति पिछड़ा वर्ग कन्या उच्च विद्यालय सह छात्रावास तथा जल जीवन हरियाली के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया. इस दौरान एक छात्रा ने सीएम का ध्यान अपनी को आकर्षित किया. दरअसल, छात्रा ने अपनी प्यारी आवाज़ से सीएम को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रा ने नशामुक्ति पर एक गाना गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें.

वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा कैसे अपनी मधुर आवाज़ से सबको मंत्रमुग्ध कर रही है. छात्रा ने सीएम के सामने नशामुक्ति पर गाना गाया. सीएम समेत वहां कई मंत्री मौजूद थे. सभी को छात्रा की आवाज़ पसंद आई. छात्रा का नाम सलोनी कुमारी है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सलोनी ने अपना गीत पूरा किया, मुख्यमंत्री समेत सभी लोग जोर से तालियां बजाने लगे. बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंध है. सलोनी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता एक किसान हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग