नई दिल्ली:
इन दिनों इंटरनेट पर एक वायरल खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ अधिकारी एक ब्रिज का उद्घाटन करते हुए दिख रहे हैं, लेकिन रेड रिबन काटते ही ये ब्रिज धड़ाम से ढह गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग ब्रिज को बनाने में इस्तेमाल की गई साम्रगी की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस छोटे से ब्रिज को इसलिए बनाया गया था ताकि बारिश के मौसम में गांव के लोग नदी को आसानी से पार कर सकें.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस ब्रिज के बनकर तैयार होने से पहले यहां अस्थाई तौर पर पुल बनाए जा रहे थे लेकिन बारिश के मौसम में ये ब्रिज ढह जाते थे.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है किस तरह से अधिकारी इस ब्रिज के उद्घाटन के लिए तैयार है और जैसे ही वो रिबन काटते हैं, ब्रिज ढह जाता है. इसके बाद वहां मौजूद महिला मदद के लिए लोगों को आवाज लगाती है.
Featured Video Of The Day
Diwali पर Delhi Metro की टाइमिंग में बदलाव, जानें- दिन की पहली और लास्ट ट्रेन की डिटेल | DMRC | Top