सड़क पर आराम से टहलता दिखा शेर, देखते ही थम गईं लोगों की सांसें, वायरल हो रहा Video

कैप्शन में आईएफएस सुशांत नंदा ने लिखा, "भीगी भीगी रातों में. शेर बारिश का आनंद ले रहा है और फ्लाईओवर पर टहल रहा है. गुजरात."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सड़क पर आराम से टहलता दिखा शेर

हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां जंगली जानवर भीड़भाड़ वाली जगहों पर घूमते नज़र आए हैं. कई लोग ऐसे वीडियो शेयर करते हैं कि कैसे एक बाघ उनके घर में घुस गया या कैसे एक सांप किसी के बाथरूम में घुस गया. अब, लोगों से भरे क्षेत्र में एक जंगली जानवर को दिखाने वाले एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इसमें गुजरात के एक फ्लाईओवर पर एक शेर को टहलते हुए दिखाया गया है. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं.

इस क्लिप को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुसांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो की शुरुआत में एक शेर (Lion) को फ्लाईओवर पर चलते हुए दिखाया जाता है. जैसे ही एक कार शेर के पास आती है, वह तुरंत धीमी हो जाती है और रुक जाती है. ऐसा लगता है कि ये वीडियो दूर से रिकॉर्ड किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में आईएफएस सुशांत नंदा ने लिखा, "भीगी भीगी रातों में. शेर बारिश का आनंद ले रहा है और फ्लाईओवर पर टहल रहा है. गुजरात."

देखें Video:

इस पोस्ट को 24 जुलाई को शेयर किया गया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. शेयर को करीब 2 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं.

एक शख्स ने कहा, "गुजरात में शेरों और इंसानों का एक-दूसरे के इलाके में घूमना बहुत आम बात है लेकिन ऐसा गिर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हो सकता है." दूसरे ने शेयर किया, ये शेर और मोटर चालकों दोनों के लिए डरावना है. दुखद स्थिति." तीसरे ने लिखा, "शेर जंगलों में उतने ही अच्छे दिखते हैं जितने इंसान शहरों में अच्छे दिखते हैं. दोनों की बेहतरी के लिए, उन्हें अपने निवास स्थान तक ही सीमित रहना चाहिए." चौथे ने लिखा, "राजा हमेशा राजा होता है."

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles