सड़क पर आराम से टहलता दिखा शेर, देखते ही थम गईं लोगों की सांसें, वायरल हो रहा Video

कैप्शन में आईएफएस सुशांत नंदा ने लिखा, "भीगी भीगी रातों में. शेर बारिश का आनंद ले रहा है और फ्लाईओवर पर टहल रहा है. गुजरात."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सड़क पर आराम से टहलता दिखा शेर

हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां जंगली जानवर भीड़भाड़ वाली जगहों पर घूमते नज़र आए हैं. कई लोग ऐसे वीडियो शेयर करते हैं कि कैसे एक बाघ उनके घर में घुस गया या कैसे एक सांप किसी के बाथरूम में घुस गया. अब, लोगों से भरे क्षेत्र में एक जंगली जानवर को दिखाने वाले एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इसमें गुजरात के एक फ्लाईओवर पर एक शेर को टहलते हुए दिखाया गया है. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं.

इस क्लिप को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुसांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो की शुरुआत में एक शेर (Lion) को फ्लाईओवर पर चलते हुए दिखाया जाता है. जैसे ही एक कार शेर के पास आती है, वह तुरंत धीमी हो जाती है और रुक जाती है. ऐसा लगता है कि ये वीडियो दूर से रिकॉर्ड किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में आईएफएस सुशांत नंदा ने लिखा, "भीगी भीगी रातों में. शेर बारिश का आनंद ले रहा है और फ्लाईओवर पर टहल रहा है. गुजरात."

देखें Video:

Advertisement

इस पोस्ट को 24 जुलाई को शेयर किया गया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद से इसे दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. शेयर को करीब 2 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं.

Advertisement

एक शख्स ने कहा, "गुजरात में शेरों और इंसानों का एक-दूसरे के इलाके में घूमना बहुत आम बात है लेकिन ऐसा गिर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हो सकता है." दूसरे ने शेयर किया, ये शेर और मोटर चालकों दोनों के लिए डरावना है. दुखद स्थिति." तीसरे ने लिखा, "शेर जंगलों में उतने ही अच्छे दिखते हैं जितने इंसान शहरों में अच्छे दिखते हैं. दोनों की बेहतरी के लिए, उन्हें अपने निवास स्थान तक ही सीमित रहना चाहिए." चौथे ने लिखा, "राजा हमेशा राजा होता है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया