अभी हाल ही में ISRO पूरी दुनिया में छाया हुआ है. चंद्रयान 3 की सफलता के बाद देश और दुनिया में स्पेस को लेकर काफी उत्सुकता है. लोग गूगल पर चांद के बारे में और जानने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आपको चांद के बारे में थोड़ी भी जानकारी है तो आप 1 लाख रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. चंद्रयान 3 महाक्विज के जरिए आप इसमें शामिल हो सकते हैं. दरअसल, भारत सरकार ने आम जनता के लिए चंद्रयान 3 के बारे में महाक्विज की घोषणा की है. इस घोषणा में भारत के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं और विजेता बन सकते हैं.
ट्वीट देखें
इसरो ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक जानकारी शेयर की है. जानकारी में लिखा है- भारत सरकार द्वारा एक महाक्विज आयोजन करवाया जा रहा है. इस आयोजन में चंद्रयान 3 से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इसमें चांद के बारे में, विज्ञान और खोज के बारे में सवाल पूछे जाएंगे.
प्रथम विजेता प्रतिभागी को ₹ 1,00,000/- (एक लाख रुपये) के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
द्वितीय विजेता प्रतिभागी को ₹ 75,000/- की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा.
तृतीय विजेता प्रतिभागी को ₹ 50,000/- के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
अगले 100 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से प्रत्येक को ₹ 2,000/- के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
अगले 200 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से प्रत्येक को ₹ 1,000/- (केवल एक हजार रुपये) के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
पूरी जानकारी के लिए आप दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें.
इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शिक्षक दिवस के मौके पर अच्छी पहल है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- इस तरह के आयोजन से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे.