बेटा खेल नहीं सकता था तो मां ने अपना सहारा देकर फुटबॉल खेलने दी, वीडियो देख कहेंगे- मां जैसी कोई नहीं

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को ग्राउंड पर फुटबॉल खेलने देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य बच्चे भी फुटबॉल खेलते हुए नज़र आते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा भावुक भावुक हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मां की तुलना कभी भी किसी से नहीं की जा सकती है. मां को भगवान का दर्जा प्राप्त है. दुनिया की कोई भी मां हो, वो अपनी संतान का ख्याल रखती है. इंसानों के अलावा, पशु-पक्षी भी अपनी संतानों की रक्षा करते हैं. सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बैसाखी के सहारे खड़ा है. अन्य बच्चों की तरह वो खेल नहीं सकता है. ऐसे में मां बच्चे को सहारा देती है और फुटबॉल खेलने देती है. यह वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को ग्राउंड पर फुटबॉल खेलने देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अन्य बच्चे भी फुटबॉल खेलते हुए नज़र आते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा भावुक भावुक हो रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 10 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां जैसी कोई नहीं है. मैंने कभी मां को तो नहीं देखा है, मगर उन्हें ज़रूर महसूस किया है.

Featured Video Of The Day
Society में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर Supreme Court का बड़ा आदेश | SC on Stray Dogs