पाव में आईसक्रीम डालकर तवे पर सेंका, ऊपर से छिड़क दी काली मिर्च, लोग बोले- भाई थोड़ा च्यवनप्राश भी डाल दो

हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर ने पाव के साथ कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आजकल खाने-पीने की चीजों के साथ एक अलग ही तरीके का एक्सपेरिमेंट चल रहा है. खाने के शौकीन के लिए कई बार ये एक्सपेरिमेंट मुंह का स्वाद बढ़ाने वाला होता है, तो कई बार गुस्सा दिलाने वाला साबित होता है. यूं तो कई बार स्ट्रीट वेंडर्स कुछ नया बनाने के चक्कर में ऐसी डिश बना देते हैं, जिसे देखकर खाने वाले का मुंह पहले ही बन जाता है. यूं तो सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें एक से बढ़कर एक मजेदार एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर ने पाव के साथ कुछ ऐसा ही एक्सपेरिमेंट किया है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

आइसक्रीम दाबेली डिश वायरल (Ice Cream Dabeli)

वायरल हो रहे वीडियो में स्ट्रीट वेंडर द्वारा तैयार की गई इस आइसक्रीम दाबेली डिश देखकर फूड लवर्स का पारा तो हाई होना तय है. वीडियो में दाबेली और आइसक्रीम का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है, जिस पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे एक शख्स सबसे पहले आइसक्रीम के कप को खाली करके कटे हुए पाव में डाल देता है और फिर आइसक्रीम (ice cream in pav) डालने के बाद इसे बंद करके तवे पर बटर लगाकर, उसे अच्छी तरह सेंकने लगता है. इसके बाद काली मिर्च जैसा पाउडर ऊपर से छिड़क देता है. आखिर में इसे बीच से काटकर पेपर प्लेट पर सर्व कर देता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ऊपर से डाल दिया काली मिर्च और नमक (New Food Combination)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गुजराती फूड स्वादिष्ट होते थे लेकिन अब तो कुछ भी बना देते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग से सजा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई थोड़ा च्यवनप्राश भी डाल दो.' चौथे यूजर ने लिखा, चीज, नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla