Foresters Reunite Lost Elephant Calf: मां चाहे इंसान की हो या फिर किसी बेजुबान जानवर की अपने बच्चे को बचाने के लिए वो किसी भी मुसीबत से लड़ सकती है. एक मां ही जो अपने बच्चे पर एक खरोंच भी नहीं आने देती और गलती से जाने अनजाने अगर बच्चे को एक चोट भी लग जाए, तो मां की आंखों से आसुंओं की धारा फूट पड़ती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही मां का वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, ये वीडियो एक हथिनी का है, जिसका बच्चा झुंड से बिछड़ गया है. IAS सुप्रिया साहू ने झुंड से बिछड़े हाथी के बच्चे को वापस मां तक पहुंचाने का वीडियो शेयर किया, जिस पर आनंद महिंद्रा ने शॉर्ट फिल्म बनाने की मांग कर दी.
यहां देखें वीडियो
अक्सर देखा जाता है कि, जंगल में चहल कदमी के दौरान कुछ जानवर झुंड से भटक जाते हैं और खो जाते हैं. हाल ही में तमिलनाडु का एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें बताया गया है कि, कैसे एक हाथी का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया और अपनी मां को खोजने के लिए इधर-उधर भटक रहा था. कम उम्र और कम अनुभव की वजह से हाथी का बच्चा अपनी मां तक नहीं पहुंच पा रहा था. ऐसे में वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे को मां तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया.
मां से मिला बच्चा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को IAS सुप्रिया साहू ने अपने अकाउंट @supriyasahuias से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में IAS सुप्रिया साहू ने बताया कि, अनामलाई टाइगर रिजर्व में एक बच्चा हाथियों के झुंड से बिछड़ गया था. जानकारी के लिए बता दें कि, अनामलाई टाइगर रिजर्व तमिलनाडु के पोल्लाची में स्थित है. हाथी का बच्चा मां को ढूंढ रहा था और बेहद परेशान था. इसकी भनक जैसे ही वनकर्मियों को लगी वे तुरंत मां और अन्य हाथियों के झुंड की खोज में लग गए. इस बीच वनकर्मियों ने जंगल में हाथियों के झुंड को खोजने के लिए ड्रोन की मदद ली. ड्रोन में हाथियों का झुंड दिखने के बाद वे बच्चे को वह उसी दिशा में लेकर गए, जहां झुंड मौजूद था. आखिर में बच्चा अपनी मां के पास पहुंच ही गया.
IAS सुप्रिया साहू द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने इस मामले पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने की मांग की है. इसके साथ उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए लिखा कि, 'आपने फीलिंग और टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण मिश्रण पेश किया है, जो मनुष्यों को इस ग्रह पर अन्य जानवरों के साथ शांति से रहने में मदद कर सकता है. इस पर एक शॉर्ट फिल्म बनाएं.' पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपनी दिल की बात कह रहे हैं.