बारिश की वजह से नालियों में भर गया कचरा, रास्ते से जा रहे छात्र ने किया कुछ ऐसा, IAS ने कहा- इसे कहते हैं शिक्षा

क्लिप में एक युवा लड़के को बारिश के दौरान सड़क पर साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बारिश की वजह से नालियों में भर गया कचरा, रास्ते से जा रहे छात्र ने किया कुछ ऐसा

दिल को छू लेने वाली सामग्री में हमारे पास एक ऐसा वीडियो है जो आपको तुरंत मुस्कुरा देगा. अच्छे संस्कार काफी महत्वपूर्ण हैं और उन्हें बहुत कम उम्र में ही बच्चों को सिखाया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, आप एक लड़के के इस वीडियो को देखिए. क्लिप में, छोटे लड़के को एक सार्वजनिक नाले की सफाई करते हुए देखा जा सकता है ताकि बारिश का पानी वहां रुके नहीं और आगे बह सके. और ऐसा करने से उस लड़के को कोई फायदा भी नहीं मिलने वाला, फिर भी वो ये काम करता है.

वायरल वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण (IAS officer Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. क्लिप में एक युवा लड़के को बारिश के दौरान सड़क पर साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. वह एक बंद नाले के पास रुका जहां बारिश का पानी जमा हो गया था. लड़का फिर अपनी साइकिल से उतर गया और नाली को बंद करने वाले पत्तों और कंकड़ों को हटाने लगा.

देखें Video:

अवनीश शरण ने अंत में दिल के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, "शिक्षा." वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में लड़के के निस्वार्थ हावभाव की सराहना की.

एक यूजर ने लिखा, "दिल को छू लेने वाला." दूसरे यूजर ने लिखा- प्रेरणादायक. तीसरे ने लिखा- इसका सम्मान किया जाना चाहिए. चौथे ने लिखा- इसको सलाम है.

पानी के संकट से निपटने के लिए 14 साल के बच्चे ने मिसाल कायम की

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour