शख्स ने उबलती चाय में डाल दिया केला, छिलके के साथ सर्व की गई चाय को देख भड़के लोग

मसाला, अदरक, इलाइची, लौंग और गुलाब चाय के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन हाल ही में वायरल केला चाय ने लोग के होश उड़ा रखे हैं, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
शख्स ने केला डालकर बनाई चाय, वीडियो देख भड़के लोग, किए अजीबोगरीब कमेंट्स

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय से होती है. भारत में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. कोई अदरक, तो कोई इलाइची वाले चाय का दीवाना है. यूं तो मार्केट में कई तरह की चाय उपलब्ध है, जिनका स्वाद लेने के लिए लोग कोई न कोई बहाना खोज ही लेते हैं. यूं आज के समय खाने के साथ-साथ अब चाय के साथ भी एक्सपेरिमेंट किए जाने लगे हैं. आपने सोशल मीडिया पर दम की चाय से लेकर रसगुल्ला चाय और फ्रूट टी के बारे में सुना ही होगा, जिसके बारे में जानकर कुछ लोग हैरान थे, तो कुछ इन अजीबोगरीब चाय बनाने वालों पर जीभर कर अपना गुस्सा उतारते नजर आए. इस कड़ी में अब मार्केट में नई आई है केला चाय, जिसके बारे में जानकर आपके दिमाग का भी दही हो रहा होगा.

यहां देखें पोस्ट

मसाला, अदरक, इलाइची, लौंग और गुलाब चाय के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन हाल ही में वायरल केला चाय ने लोग के होश उड़ा रखे हैं, जिसके बारे में जानने के बाद कोई इस पर मौज ले रहा है, तो कोई इस पर अपना गुस्सा उतारता नजर आ रहा है. ऐसा पहली बार ही होगा, जब आपने कभी चाय में केला या फिर कोई और फल डालते देखा होगा. एक्सपेरिमेंट के इस जमाने में अब चाय के साथ भी लोग कुछ अलग, कुछ हटकर करने की फिराक में है. 'आईएएस चाय वाले' के नाम से मशहूर ये शख्स एक ऐसी चाय बना रहा है, जिसके बारे में जानकर लोग हैरत में है. खाने-पीने की चीजों के साथ इन अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट को देखकर लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस केला चाय के वीडियो ने तहलका मचा रखा है. वीडियो में दिख रहा यह शख्स खुद को 'आईएएस चाय वाला' बता रहा है, जो फ्रूट चाय बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स सबसे चाय में एक केला छीलकर डालता है और फिर वह चाय को थोड़ी देर उबालता है. इसके बाद गर्मा गर्म ग्राहकों को सर्व कर देता है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोह वीडियो को लाइक कर चुके हैं. 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चाय में फ्रूट्स मत मिलाओ, 'ये जहरीला हो सकता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन्हीं हरकतों की वजह से तू आईएएस नहीं बना.'

Advertisement

ये भी देखें- करण देओल-दृशा आचार्य की शादी के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!