"पढ़े के मन ना करेला, खाली खाए के मन करेला", भोजपुरी में मां से बात करके बच्चे ने दिल जीत लिया, देखें वायरल वीडियो

हमेशा कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उन्हें जो अच्छा लगता है वो करते हैं और कहते भी हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस बच्चे का अंदाज़ देखकर लोग हंस रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी मां से भोजपुरी में बात कर रहा है. इस बच्चे से पूछा गया कि पढ़ने का मन करता है? जवाब में बच्चे ने बताया कि बिल्कुल नहीं मन करता है, सिर्फ खाने का करता है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे का क्यूट अंदाज़ देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

देखें वीडियो

हमेशा कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. उन्हें जो अच्छा लगता है वो करते हैं और कहते भी हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस बच्चे का अंदाज़ देखकर लोग हंस रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ChapraZila नाम के ट्विटर चैनल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस बच्चे की बोली सुनने के बाद दिल गदगद हो गया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार है. किस बच्चे को पढ़ना अच्छा लगता है.

Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प