विदेशी बच्ची को हिंदी में बात करते हुए सुनकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन, Video देख कहा- मैं उसे पूरे दिन सुन सकता हूं...

क्रिस्टन ने लिखा, "मेरी अमेरिकी बच्ची का हिंदी बोलना हमेशा सबसे प्यारी चीज़ों में से एक रहेगा. मुझे यकीन नहीं होता कि वह कितना कुछ समझ और बोल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदेशी बच्ची को हिंदी में बात करते हुए सुनकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन

अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर क्रिस्टन फिशर पिछले कुछ समय से भारत में रह रही हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए वह देश में अपनी ज़िंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं. अपने एक नए पोस्ट में, उन्होंने अपनी बच्ची का हिंदी शब्द बोलते हुए एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा. 

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि उसकी छोटी बच्ची पानी मांगती है. वह अपनी मनमोहक आवाज में कहती है, "पानी."

देखें Video:

इसके बाद, बच्ची अपनी मां से खिलौने का डिब्बा खोलने के लिए कहती है, "मम्मी खोलो". दिल को छू लेने वाले वीडियो को कैप्शन देते हुए, क्रिस्टन ने लिखा, "मेरी अमेरिकी बच्ची का हिंदी बोलना हमेशा सबसे प्यारी चीज़ों में से एक रहेगा. मुझे यकीन नहीं होता कि वह कितना कुछ समझ और बोल सकती है. वह ज़्यादा कुछ नहीं बोलती, लेकिन वह हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में बातें करती है. यह छोटी सी प्यारी बच्ची भारत में पैदा हुई है, और यही सब वह जानती है. वह सही तरीके से बड़ी हो रही है".

मुझे आपके बच्चे और उसकी बोली जाने वाली हिंदी से प्यार हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या हुआ" सबसे बढ़िया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं उसे पूरे दिन सुन सकता हूं." तीसरे ने भी दिल वाले इमोजी बनाते हुए लिखा, "यह बहुत प्यारा है."

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident
Topics mentioned in this article