क्या आपने सुना FRIENDS शो का हिंदी वर्जन सॉन्ग, हैदराबाद की इस सिंगर का वीडियो धड़ल्ले से हो रहा वायरल

भारत की एक सिंगर और राइटर ने 'फ्रेंड्स' के थीम सॉन्ग को हिंदी में क्रिएट कर लोगों पर अपना 'जादू' चला दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

आपने अमेरिकी सिटकॉम 'FRIENDS' तो देखी ही होगी, जिसके दुनियाभर में फैन मौजूद हैं. फ्रेंड्स के हर कैरेक्टर की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. अमेरिकी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' को आज तक के सबसे बेहतरीन शोज में से एक माना जाता है. इसके हर कैरेक्टर से लेकर टाइटल ट्रैक I'll Be There For You' तक खूब पॉपुलर है, जिन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. एक बार फिर यह शो सुर्खियों में है, लेकिन इस बार इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है. दरअसल, भारत की एक सिंगर और राइटर ने 'फ्रेंड्स' के थीम सॉन्ग को हिंदी में क्रिएट कर लोगों पर अपना 'जादू' चला दिया है. 

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (friends series)

ये सिंगर हैदराबाद की हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर 'फ्रेंड्स' के थीम सॉन्ग को हिंदी में गाकर लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना रही हैं. सिंगर का नाम राम्या बताया जा रहा है, जो वीडियो के शुरुआत में कहती नजर आ रही हैं कि, अगर यह थीम सॉन्ग हिंदी में होता तो? वीडियो में आगे हिंदी में गाने की शुरुआत करते हुए वो दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. उनके इस वीडियो पर पब्लिक का अच्छा खासा रिस्पॉन्स आ रहा है. उनकी आवाज की तारीफ करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, तुम्हारी आवाज बेहद प्यारी है. दूसरे यूजर ने लिखा, हिंदी में सबकुछ कितना अच्छा लगता है. तीसरे यूजर ने लिखा कि, किसने सोचा था कि हम Friends के गाने का उतना ही शानदार वर्जन हिंदी में भी ला पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'फ्रेंड्स' के थीम सॉन्ग का हिंदी वर्जन (FRIENDS Theme Song Hindi Version )

जैसा कि सभी जानते हैं कि, 1994 में पहली बार 'फ्रेंड्स' ऑन एयर हुआ था, जिसमें न्यूयॉर्क में रह रहे 6 दोस्तों की कहानी बताई गई है, इस शो की पॉपुलैरिटी ने तहलका मचा रखा था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ramyaramkumarmusic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 71 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग 'FRIENDS' के थीम सॉन्ग के हिंदी वर्जन और सिंगर की आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh Snan: आज Prayagraj के पहले स्नान में सुबह 9 बजे तक करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान