इंसानियत अभी जिंदा है... 2025 के वो 5 Viral वीडियो, जिसे देख आप भी यही कहेंगे

कभी बस में सीट छोड़ना, कभी भूखे यात्री को खाना खिलाना, तो कभी एक सच्चा ‘सॉरी’- ऐसे ही पलों ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं 2025 के वो 5 किस्से, जो साबित करते हैं कि छोटी इंसानियत भी बड़ी खुशियां दे सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंसानियत अभी जिंदा है... 2025 के वो 5 Viral वीडियो, जिसे देख आप भी यही कहेंगे

5 viral videos from 2025: 2025 भले ही तकनीक और तेज़ रफ्तार की दुनिया का साल रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा तारीफ बटोरी उन लोगों ने, जिन्होंने बिना किसी दिखावे के छोटे-छोटे और अच्छे काम किए. कभी बस में सीट छोड़ना, कभी भूखे यात्री को खाना खिलाना, तो कभी एक सच्चा ‘सॉरी'- ऐसे ही पलों ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं 2025 के वो 5 किस्से, जो साबित करते हैं कि छोटी इंसानियत भी बड़ी खुशियां दे सकती है.

बुज़ुर्ग के लिए बस की सीट छोड़ने वाली यात्री

अप्रैल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें एक महिला ने भीड़ भरी बस में एक बुज़ुर्ग शख्स को अपनी सीट दे दी. बुज़ुर्ग ने मुस्कुराकर धन्यवाद कहा और बातचीत के दौरान बताया कि वह चार दिनों से किसी से बात नहीं कर पाए थे. यह सुनकर महिला अंदर तक भावुक हो गई. यह कहानी पढ़कर लोगों ने कहा कि कभी-कभी किसी की बात सुन लेना भी सबसे बड़ा सहारा बन जाता है.

गहनों की दुकान में 93 साल के बुज़ुर्ग का प्यार

जून में महाराष्ट्र के एक गहनों की दुकान से सामने आया वीडियो वायरल हो गया. 93 वर्षीय बुज़ुर्ग अपनी पत्नी के लिए मंगलसूत्र खरीदने पहुंचे थे. उनकी भावना से प्रभावित होकर दुकानदार ने उनसे सिर्फ 20 रुपये प्रतीक स्वरूप लेकर मंगलसूत्र दे दिया. लोगों ने इसे सच्चे प्यार और सम्मान की मिसाल बताया.

Advertisement

डिलीवरी एजेंट का एक ‘सॉरी' 

सितंबर में एक महिला ने बताया कि देर रात खाना डिलीवर करने आए एजेंट ने गलती के लिए माफी मांगी. उसकी सच्ची माफी ने महिला की सारी नाराज़गी पलभर में खत्म कर दी. यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने कहा कि माफी मांगने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मप्र में इस हाइवे को नितिन गडकरी ने क्यों पुतवा दिया 'लाल' ? भारत में पहली बार बनी ऐसी रोड

Advertisement

सास ऐसी है तो बीवी कैसी होगी... दुल्हन की मां ने दूल्हे का किया ऐसा स्वागत, हिल गई पूरी बारात

अगर देख लिया 19 मिनट 34 सेकंड का वो वाला वीडियो, ताे इस बुरी मुसीबत फंस जाएंगे आप, सबसे बड़ा अलर्ट

Featured Video Of The Day
UP Politics: NDTV पर यूपी BJP के होने वाले अध्यक्ष, पंकज चौधरी का EXCLUSIVE इंटरव्यू