एयरपोर्ट पर पहुंच गया भारी भरकम सफेद भालू, करने लगा ऐसी हरकत, देख हंसी नहीं रोक पाए लोग

एयरपोर्ट पर अचानक सामने आए एक सफेद रंग के विशाल भालू को देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ लोगों ने उसके साथ खेलने की कोशिश की, तो कुछ ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भीड़ के बीच एयरपोर्ट पर पहुंचा भालू, जानिए फिर क्या हुआ आगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो किसी एयरपोर्ट का है, जिसमें एक बड़ा सा सफेद रंग का भालू नजर आ रहा है. इस विशालकाय सफेद भालू को देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसे कमरे में कैद कर लिया. भालू की अजीब सी हरकतें देखकर लोगों की हंसी छूट गई और उन्होंने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस विशालकाय भालू के साथ कुछ लोग खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इसे देखकर लोगों का क्या रिएक्शन रहा.

भालू या इंसान! (Big White Bear On Airport)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जिस वीडियो कि हम चर्चा कर रहे हैं वह किसी एयरपोर्ट का है, जो टर्मिनल 5 पर शूट किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बड़ा सा सफेद रंग का भालू जो सामान रखने की ट्रॉली पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसे एक लड़की खींचती नजर आ रही है. इस भालू की पीठ पर कुछ सामान बंधा हुआ भी देखा जा सकता है. मानों लग रहा हो कि भालू भी किसी ट्रिप पर जा रहा हो. एयरपोर्ट पर इस विशालकाय भालू की मजेदार हरकतें देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसका फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस वीडियो को impoojasharma_76 नाम के यूजर ने शेयर कर लिखा है, व्हाट ए ह्यूज बियर?. हालांकि, वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये असली भालू नहीं, बल्कि किसी व्यक्ति ने भालू पोशाक पहन रखी है.

यहां देखें वीडियो

'असली या नकली' (Bear video viral)

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही बहुत सारे लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. भालू की मजेदार हरकतों पर लोगों के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. कोई इसे फेक बता रहा है तो कोई बड़ा ही मजेदार भालू कहकर कॉमेंट कर रहा है. किसी ने लिखा है, पोलर बियर के सूट में इंसान है. कोई लिख रहा है कि, बियर हग, तो किसी ने यह भी पूछ लिया कि, असली है या नकली? कुछ भी कहिए लेकिन इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 की वोटिंग के पहले आखिरी दिन सारे दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन