आम लोगों की तरह ऋतिक रोशन ने मेट्रो में किया सफ़र, कहा- समय बचाने के लिए किया है

तस्वीरों में देख सकते हैं ऋतिक मुंबई मेट्रो का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान वह कैजुअल लुक में नजर आए. ऋतिक ने ब्लू टीशर्ट के साथ डेनिम जीन्स पहनी हुई है साथ ही साथ उन्होंने कैप भी लगा रखी है. इस लुक के साथ उन्होंने कैप लगा रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ऋतिक रोशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुपरस्टार ऋतिक रोशन आम लोगों की तरह मेट्रो की यात्रा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कई सहयात्री उनके साथ यात्रा करते हुए नज़र आ रहे हैं. लोगों को ऋतिक का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद कई फैंस रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि हमें ये मौका कब मिलने वाला है.

तस्वीर देखें

तस्वीरों में देख सकते हैं ऋतिक मुंबई मेट्रो का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान वह कैजुअल लुक में नजर आए. ऋतिक ने ब्लू टीशर्ट के साथ डेनिम जीन्स पहनी हुई है साथ ही साथ उन्होंने कैप भी लगा रखी है. इस लुक के साथ उन्होंने कैप लगा रखी है.

ऋतिक ने कैप्शन देते हुए इस पोस्ट पर लिखा है- काम पर जाने के लिए आज मेट्रो ली. कुछ बहुत प्यारे और अच्छे लोगों से मुलाकात हुई. प्यार पाकर मैं बेहद खुश हूं. गर्मी और यातायात को मात दें. मैं जिस एक्शन शूट के लिए जा रहा हूं, उसके लिए मैंने अपनी पीठ बचाकर रखी है.

इस तस्वीर पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहद अच्छे लग रहे हैं आप. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिख है- काश मैं आपसे मिल पाता. हिन्दी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर हैं आप.

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election