कैसे केंद्रीय मंत्रियों ने मनाया हर घर तिरंगा अभियान, तस्वीरों में देखें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Mister Amit Shah) और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अपने आवास पर भारतीय ध्वज फहराया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कैसे केंद्रीय मंत्रियों ने मनाया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले केंद्रीय मंत्रियों ने शनिवार को देशभर में तिरंगा फहराकर 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान मनाया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Mister Amit Shah) और उनकी पत्नी सोनल शाह ने अपने आवास पर भारतीय ध्वज फहराया.

शाह ने ट्विटर पर लिखा, "तिरंगा हमारा गौरव है. यह सभी भारतीयों को एकजुट करता है और प्रेरित करता है. पीएम @narendramodi जी के #HarGharTiranga के आह्वान पर, आज नई दिल्ली में मेरे आवास पर तिरंगा फहराया और मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाले हमारे वीर नायकों को श्रद्धांजलि दी."

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने भी बेंगलुरू स्थित अपने आवास पर अभियान में हिस्सा लेने वाले अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर की.

सुश्री सीतारमण ने लिखा, “#GharGharTiranga बेंगलुरु में हमारे आवास पर परिवार के साथ.”

केंद्र ने नागरिकों से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने करने का आग्रह किया है. ध्वज प्रदर्शन के समय पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

Advertisement

श्री जयशंकर ने लिखा, आइए हम सभी उत्साह से #HarGharTiranga अभियान में भाग लें और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं. ???????? हमारी एकता और अखंडता की भावना के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है राष्ट्र.”

Advertisement

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने भी शनिवार को अपने आवास पर भारतीय ध्वज फहराया.

गडकरी ने लिखा, "सभी को एकता के सूत्र में बांधने वाला तिरंगा हर भारतीय का गौरव है! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शुरू किए गए #HarGharTiranga अभियान के तहत आज नागपुर में मेरे आवास पर तिरंगा फहराया."

Advertisement

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने न्यूयॉर्क के लिए अपनी उड़ान के चालक दल के साथ अभियान का जश्न मनाया.

Advertisement

"आज न्यूयॉर्क में उतरते ही मेरी उड़ान के कप्तानों और केबिन क्रू के साथ #HarGharTiranga की भावना का जश्न मना रहा है!

श्री पुरी ने लिखा, आंदोलन ने भारतीयों की कल्पना पर कब्जा कर लिया है ????????? दुनिया भर में एक और जन आंदोलन! @airindiain #AmritMahotsav #IndiaAt75 @MoCA_GoI @JM_Scindia.”

सरकार ने भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि तिरंगे को खुले में और अलग-अलग घरों या इमारतों में दिन-रात प्रदर्शित किया जा सके.

महाराष्‍ट्र : गणेशोत्‍सव पर लगे सभी प्रतिबंध हटे, बन रहीं 30 फुट से भी बड़ी मूर्तियां

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी