Road Rage से बचने के लिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने बताए 8 कारगर उपाय, देखें काम का वीडियो

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कुछ प्वाइंट्स हाइलाइट किए हैं, ताकि लोग समझ सकें कि ऐसी स्थिति में किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम समझाने के लिए आये दिन नए-नए तरीके आजमाती रहती है. यूं तो रोड रेज की घटनाएं हमारे देश में आम है, लेकिन लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए और नियमों का पालन कराने के लिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस रोड रेज को हैंडल करने के लिए 8 टिप्स शेयर किए हैं. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने रोज रेज की समस्या को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है. इंस्टाग्राम पर एक छोटे से वीडियो के जरिए बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कुछ प्वाइंट्स हाइलाइट किए हैं, ताकि लोग समझ सकें कि ऐसी स्थिति में किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान (How To Handle Road Rage Tips)

ट्रैफिक पुलिस ने रोड रेज को हैंडल करने के लिए इंस्टाग्राम पर 8 टिप्स शेयर किए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'क्या आप कभी रोड रेज का शिकार हुए हैं. याद रखें सुरक्षा सबसे पहले आती है. सुरक्षित रूप से रोज रेज की घटनाओं को हैंडल करने के लिए जरूरी टिप्स हमारे लेटेस्ट वीडियो में देखें. सूचित रहें, सुरक्षित रहें.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

रोड रेज का शिकार होते हैं तो बेंगलुरु पुलिस की इन टिप्स को ध्यान में रखें. (Bengaluru Traffic Police shares 8 tips)

Advertisement
  • शांत रहें.
  • दूसरे शख्स के साथ बहस करने से बचें.
  • इसे खुद ही निपटाने की कोशिश ना करें.
  • गाड़ी की डीटेल नोट करें. जैसे नंबर प्लेट और बाकी पहचान पर ध्यान दें.
  • इमरजेंसी हेल्पलाइन 'Namma' पर 112 डायल कर फोन करें और पूरी घटना की उन्हें सारी जानकारी दें.
  • ट्रैफिक में रुकावट ना आने दें। घटना या उसमें शामिल वाहन की तस्वीरें लें.
  • जब पुलिस पहुंचे, तो जो कुछ हुआ उसकी पूरी जानकारी प्रदान करें और दूसरे व्यक्ति को भी अपनी बात रखने दें
  • कानून को मौके पर पहुंचकर काम संभालने दें.

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का पोस्ट वायरल (8 Tips To Handle Road Rage Incidents)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को bengalurutrafficpolice नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 21 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. यूं तो बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर रोड सेफ्टी से जुड़े नियम अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लोगों को जागरूक करती रहती है. 

Advertisement

ये भी देखें- Captain Gopi Thotakura ने रचा इतिहास, अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय सैलानी बने

Featured Video Of The Day
Attack on sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल की हत्या की कोशिश, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?