85 की उम्र में दादी के फैशनेबल लुक ने लूटी दुनिया, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

Legendary Glamma: 85 की उम्र में इस विदेशी दादी ने अपने फैशनेबल लुक से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. देखें वायरल तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
85 की उम्र में दादी ने फैशन का बदल दिया अंदाज

Fashionable Grandmother Zambia: खूबसूरत दिखने और रहने की कोई उम्र नहीं होती है. अगर इंसान के अंदर जवान रहने की इच्छा बरकरार है, तो वो हर उम्र में सजता-संवरता है. अब जाम्बिया से 85 साल की एक फैशनेबल ग्रैंड मदर मारग्रेट चोला ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. मारग्रेट सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इस उम्र में वह अपने फैशन से ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. मारग्रेट अपने इंस्टाग्राम पर नए-नए फैशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने फालोअर्स से प्यार लूटती रहती हैं. मारग्रेट को यह आइडिया न्यूयॉर्क से आई उनकी पोती डायना कुंबा ने दिया था. वहीं, ग्रैनी की तस्वीरों वाली सीरीज में आने के बाद मारग्रेट पर दुनिया की नजर पड़ी थी.

यहां देखें पोस्ट

कब से हुई इसकी शुरुआत ? (Zambia Grandmother Became A Fashion Icon)

मारग्रेट की पोती ने ही उनका ड्रेसअप किया. यह सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब अप्रैल 2024 में कुंबा ने तस्वीरों की कुछ सीरीज सोशल मीडिया पर शेयर की और वो रातों-रात वायरल हो गईं. इसके बाद से वह नई-नई ड्रेस और स्टाइल में अपनी दादी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

कुंबा ने अपनी दादी चोला पर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक सभी आउट फिट में तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उनके देश जाम्बिया के फ्लैग की भी एक ड्रेस में भी दादी चोला नजर आईं. बता दें, कुंबा साल 2012 से फैशन सेक्टर में हैं. कुंबा का कहना है कि, उनकी दादी में इन सब चीजों को लेकर एक अलग सी चाह है.

Advertisement

दादी को मिली नई जिंदगी (Zambia Grandmother Look)

दादी चोला का कहना है कि, इन सब चीजों से मेरी दुनिया बदल सी गई है, मैं इस लाइफ के साथ इन्जॉय करती हैं, मैं अब आत्मविश्वास से भरी हूं और अब मैं अपने अतीत की चुनौतियों से उबर रही हैं, मैं अलग-अलग महसूस करती हैं, मैंने इन ड्रेस में खुद को जिंदा होते देखा है, इतनी जिंदादिली मैं कभी नहीं हुई, मुझे ऐसा लगता है कि मैंने दुनिया जीत ली है, मुझे लगता है कि ग्रैनी सीरीज लोगों को भी इंस्पायर करेगी, लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता छोड़ा बस अपनी लाइफ जियो'. बता दें, चोला का इंस्टाग्राम पर लेजेंड्री ग्लेमा नाम से अकाउंट हैं, जिस पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं.

ये भी देखें:- ब्लाउज और जींस पहन मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: 'CM Tejashwi' पर Congress में दो फाड़! समझिए महागठबंधन का पूरा गणित