"टाइगर श्रॉफ" को मिक्स मार्शल आर्ट सिखाने वाले एलन फनांडेस के बारे में कितना जानते हैं?

देश में कई गेम्स प्रचलन में हैं, मगर मिक्स मार्शल आर्ट (Mix Martial Art) के बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी है. भारत के शहरी क्षेत्रों में इसे जानने वाले लोग हैं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम ही लोगों को इस विधा के बारे में जानकारी है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

यूं तो देश में कई गेम्स प्रचलन में हैं, मगर मिक्स मार्शल आर्ट (Mix Martial Art) के बारे में लोगों को बहुत ही कम जानकारी है. भारत के शहरी क्षेत्रों में इसे जानने वाले लोग हैं, मगर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम ही लोगों को इस विधा के बारे में जानकारी है. ऐसे में एलन फनांडेस इस खेल में लोगों को जागरुक कर रहे हैं. आज इसी खेल के कारण एलन को देश-विदेश में एक अलग पहचान मिली है.

एलन फनांडेस को ‘Bull' Fenandes भी कहा जाता है

एलन फनांडेस को मिक्स मार्शल आर्ट से बेहद लगाव है. इसलिए लोग इन्हें बुल फनांडेस भी कहते हैं. इस खेल को एलन अपनी ज़िंदगी मानते हैं. देश-विदेश के कई गेम्स में एलन ने भाग लेकर देश का नाम रौशन किया है. इतना ही नहीं, एलन एक बेहतरीन प्रशिक्षक भी हैं. कई सेलिब्रेटीज़ एलन से प्रशिक्षण लेते हैं. एलन MMA matrix gym के संस्थापक हैं. ये जिम मुंबई में स्थित है.

कई सेलिब्रेटिज़ को दे चुके हैं प्रशिक्षण

एलन फनांडेस दिशा पटानी, हुमा कुरैशी, कृष्णा श्रॉफ, इशान खट्टर और टाइगर श्रॉफ जैसे सेलिब्रेटिज़ को प्रशिक्षण दे चुके हैं.2004 में एलन फनांडेस ने मिक्स मार्शल आर्ट में कदम रखा था. आज अपनी मेहनत और लगन से एलन एक अलग पहचान बना चुके हैं. एलन अपनी सफलता के बारे में बताते हैं कि मेहनत और ईमानदारी से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है.

मिक्स मार्शल आर्ट के बारे में एलन बताते हैं कि इसका मार्केट बहुत ही कम है. भारत में इस गेम के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है, इस कारण ये गेम उतना बड़ा नहीं हो पाया है, मगर हमारी कोशिश है कि लोगों को सही जानकारी मिल सके. इस क्षेत्र में हम मेहनत भी कर रहे हैं

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध