रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत की सैन्य क्षमता और विश्वसनीयता का प्रतीक है और तीनों सेनाओं की रीढ़ है. राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की ताकत का सफल प्रदर्शन बताया और विरोधियों को चेतावनी दी.