कभी नहीं देखा होगा घोड़े का ऐसा डांस, ढोल की आवाज़ सुनते ही लगा झूमने, देखकर हैरान रह गए बाराती - देखें Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का मौहाल है और काफी लोग इकट्ठा हैं और ढोल बज रहा है. वहीं बीच में एक घोड़ा जो कि काफी सजा हुआ है, ढोल की धुन पर डांस किए जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कभी नहीं देखा होगा घोड़े का ऐसा डांस, ढोल की आवाज़ सुनते ही लगा झूमने

सोशल मीडिया पर अबतक आपने बारात के बहुत से वायरल वीडियो देखें होंगे. खासतौर पर बारात में होने वाले डांस के वीडियो तो खूब वायरल होते हैं. जिसमें बाराती अलग-अलग तरह के मजेदार और अजीबोगरीब डांस करते हुए नज़र आते हैं. कई बार तो ऐसे डांस वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई यही सोचता रह जाता है कि आखिर ऐसा डांस करने वाले लोग आते कहां से हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही मजेदार डांस वीडियो (Funny Dance Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि ये वीडियो किसी इंसान का डांस वीडियो नहीं बल्कि एक घोड़े का डांस वीडियो (Horse Dance Video). जो एक बारात में ढोल की धुन पर जमकर डांस कर रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का मौहाल है और काफी लोग इकट्ठा हैं और ढोल बज रहा है. वहीं बीच में एक घोड़ा जो कि काफी सजा हुआ है, ढोल की धुन पर डांस किए जा रहा है. घोड़ा डांस करने में पूरी तरह से मगन है. घोड़े का इतना बेहतरीन डांस देखकर साफ पता चल रहा है कि घोड़े को डांस की ट्रेनिंग दी गई होगी. 

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पर honey._.event_official नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा रहा है. अबतक इस वीडियो पर 64 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोगों को घोड़े का डांस इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.

मध्य प्रदेश : रोपवे में फंसे दर्जनों लोग, खराब मौसम के चलते बीच में ही रुकी केबल कार

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav के घर पर फायरिंग: CCTV VIDEO आया सामने | BREAKING NEWS