भूतिया रेस्टोरेंट...यहां हर टेबल पर लोगों के साथ बैठे नज़र आते हैं भूत !

भूतों वाले इस रेस्टोरेंट का नाम शैडोज़ है, जो कि बुलेवार्ड रियाद शहर में खुला है. वीडियो और तस्वीरों को आप ध्यान से देखेंगे तो यहाँ आपको हर टेबल पर नर कंकाल दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भूतिया रेस्टोरेंट...यहां हर टेबल पर लोगों के साथ बैठे नज़र आते हैं भूत !

अगर आप 70 के दशक से शानदार डाइनिंग रेस्तरां में जाकर बोर हो गए हैं जो आपको लिनन टेबलक्लोथ और हल्की फुल्की रोशनी के साथ लुभाते हैं तो आपको निश्चित रूप से इस जगह को आज़माने की ज़रूरत है जहां जाकर आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा जैसे आप आधी रात में किसी डरावनी जगह पर पहुंच गए हों. हम बात कर रहे हैं एक रेस्टोरेंट की. एक ऐसा रेस्टोरेंट जहां से पहले एक बार आपको सोचना पड़ेगा, क्योंकि यहां का माहौल काफी डरावना है.

Lovin के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि यहां पर अगर आप 6 सीट वाली एक टेबल बुक कराते हैं, तो उसपर सिर्फ 5 लोग ही बैठ सकते हैं, क्योंकि आपकी टेबल की 6वीं सीट पर एक भूत बैठेगा, मतलब ये 6वीं सीट भूत के लिए पहले से ही बुक होती है. लेकिन, आपको ये जानकर डरने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि ये भूत असली भूत नहीं होगा बल्कि 80 के दशक की हॉरर फिल्म जैसा नकली भूत होगा. हालांकि, इस नकली भूत को देखकर भी आप डर जाएंगे. यह भी काफी डरावना है.

देखें Video:

Advertisement

भूतों वाले इस रेस्टोरेंट का नाम शैडोज़ है, जो कि बुलेवार्ड रियाद शहर में खुला है. वीडियो और तस्वीरों को आप ध्यान से देखेंगे तो यहाँ आपको हर टेबल पर नर कंकाल दिखेंगे.

Advertisement

ये भी देखें : 85 साल के चिक्की विक्रेता ने इंटरनेट पर सबका दिल जीता, परिणीति का ध्यान भी खींचा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News