Horrifying Strange Creatures Video: सोचिए आप सुबह-सुबह समंदर किनारे सैर पर निकले हो. ये सोच कर की समुद्र की शांत लहरों के बीच कुदरत के संगीत को सुनते हुए कुछ पल शांति के गुजारेंगे. समंदर के खूबसूरत बीच पर कुछ देर शांति से सूरज की गुनगुनी धूप का आनंद लेंगे.,लेकिन होता इसका उल्टा है. जिस रेतीली जमीन पर सुकून के चंद पल गुजारने की ख्वाहिश के साथ आप वहां पहुंचते हैं. सोचिए अगर उसी रेतीली जमीन पर आपको अजीब सी चीज दिखाई दे जाए तो क्या होगा, जो किसी पहेली से कम नहीं हो. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के एक बीच पर दिखाई दिया.
बीच पर दिखा अजीबोगरीब तना
न्यूजीलैंड के नॉर्थ आईलैंड पर समुद्र की लहरों के साथ एक अजीबोगरीब तना बहकर किनारे आया है. इस तने पर अजीब से केंचुए जैसे जीव लिपटे हुए हैं. इन्हें सबसे पहले देखा Kyley Morman नाम की महिला ने, जिसने Stuff से इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, वो हैरान तो थी ही इन्हें देखकर, उसे अजीब सा भी लग रहा था. Kyley Morman ने बताया कि, उसमें कीड़े की तरह टेंटेक्स दिख रहे थे साथ ही शेल के अंदर भी कुछ जीव थे. 5 मीटर लंबा तना पूरी तरह इन्हीं जीव से भरा हुआ था.
यहां देखें पोस्ट
एक्सपर्ट की राय
इस मामले में न्यूयॉर्क पोस्ट ने कुछ एक्सपर्ट्स से चर्चा भी की. ऑकलेंड म्यूजियम के मराइन इन वर्टिब्रा क्यूरेटर Wilma Blom ने उनसे कहा कि, ये Lepas Anatifera हो सकते हैं, जो Lepadidae फैमिली के सदस्य होते हैं. एक अन्य एक्सपर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के आसपास ऐसे समुद्री जीव आमतौर पर पाए जाते हैं, जो इस बार तने के साथ बहकर बीच तक आ गए, इसलिए लोग इस तरह हैरान हो रहे हैं.
ये भी देखें- Viral: शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान की बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की