किसी मेले या एम्यूजमेंट पार्क में जाए तो किसी भी सैलानी का सिर्फ एक ही मकसद होता है खुलकर मजा करना. झूलों पर बैठना और लजीज खाने के चटकारे लेना. खासतौर से एम्यूजमेंट पार्क में जाने वाले लोग तो ये सोच कर भी जाते हैं कि, वो एक ऐसी जगह जा रहे हैं जहां मजा भी भरपूर मिलेगा और सुरक्षा की गारंटी भी मिलेगी, क्योंकि वहां मेंटेनेंस पूरा होगा. इसी सोच के साथ लोग भारी भरकम फीस अदा करने से भी नहीं कतराते. अब ऐसे ही किसी एम्यूजमेंट पार्क में कोई झूला धोखा दे जाए, तो सोचिए क्या होगा. एक एम्यूजमेंट पार्क में ऐसा ही हुआ, जहां सैलानी सिर के बल लटके रह गए और एक झूले से तो लोग ऊंचाई से नीचे ही गिरने लगे.
यहां देखें वीडियो
हवा में अटका झूला
ये सैलानी रेंजरनुमा एक झूले पर बैठे थे. मीमवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि झूला पूरा गोल है, जिस पर लोग बैठे हैं. ये झूला गोल-गोल होते हुए ऊपर से नीचे तक घूमता है. इन लोगों की बदकिस्मती ये कि जिस एडवेंचर के मूड से ये झूले पर सवार हुए थे, वो उन पर भारी पड़ गया. आप देख सकते हैं झूला हवा में सीधा ऊपर पहुंचा और जमीन से नब्बे डिग्री के एंगल पर जाकर अटक गया. अब इस पर जितने लोग सवार थे, वो सब भी उल्टे के उल्टे लटके रह गए. हालत ऐसी थी कि किसी ने भी हिलने तक की हिम्मत नहीं की.
झूले से गिरे लोग
हवा में अटके लोगों का वीडियो तो फिर भी ठीक था. एक वीडियो को देखकर तो सांसे ही थम जाएंगी. इस झूले का मजा लेने की नीयत से जो लोग इस पर सवार हुए, उनमें से कुछ ने नहीं सोचा होगा कि आज उनका बुरा दिन है. मीमवाला के ही इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह तेजी से घूम रहे झूले से लोग अचानक गिरने लगते हैं. इस वीडियो को देखकर जाहिर तौर पर बहुत से लोगों की रूह जरूर कांपी होगी.