संयुक्त राज्य अमेरिका के एक तट पर एक अजीबोगरीब दिखने वाला सड़ता हुआ समुद्री जीव (sea creature) पाया गया है. यूजर क्रिस्टीन टिलॉटसन (Kristine Tillotson) द्वारा रेडिट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में सुई जैसे दांतों वाला एक जानवर दिखाई दे रहा है, जो चट्टानों के ढेर पर मृत पड़ा हुआ है. इसके शरीर के अंग छिल रहे हैं, ऐसा लगता है कि यह सड़ रहा है. कैप्शन में, टिलॉट्सन ने प्राणी की पहचान करने में मदद मांगी और बताया कि उन्हें ओरेगॉन (Oregon) के ब्रुकिंग्स में मिल बीच (Mill Beach in Brookings) पर ये जानवर दिखाई दिया.
शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए अनुमान लगाया कि यह क्या हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि इसे आआघ कहते हैं !!" एक अन्य यूजर ने अनुमान लगाया कि यह एक भेड़िया ईल (wolf eel) हो सकता है - एक प्रजाति जो उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में रहती है.
हालांकि, एक तीसरे यूजर ने बताया कि "भेड़िया मछली के दांत काफी बड़े नहीं होते हैं और लिंगकॉड रोजाना दांतों को बदलने के लिए जाने जाते हैं, यही वजह है कि आप नए दांतों की पंक्तियों को सिकुड़ते हुए देख सकते हैं."
देखें Photos: