दिल्ली के रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, बिल देख नम हुई ग्राहकों की आंखें, लोग बोले- बहुत शानदार  

दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी है, जो भी इस रेस्टोरेंट का बिल देख रहा है उसकी आंखें नम हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली के रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

Atul Subhash Delhi Restaurant: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं, सुसाइड से पहले अतुल सुभाष का वीडियो और लंबा चौड़ा सुसाइड नोट अभी भी लोगों की आंखों में आंसू ला रहा है. अतुल सुभाष को लेकर सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की जा रही है और उनके ससुरालियों को सख्त से सख्त सजा देने की आवाज उठ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर #JusticeForAtulSubhash हैशटैग से लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अतुल सुभाष का सुसाइड केस देश के कोने-कोने में चर्चित हो चुका है और इस बीच दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

बिल पर अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि (Atul Subhash Delhi Restaurant)
दिल्ली के एक रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि देने के लिए एक नायाब तरीके का इस्तेमाल किया है. रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जो कि दिल्ली के साउथ इलाके हौज खास का है. इस पोस्ट में इस शख्स ने अपने दोस्त की हौज खास की यात्रा के बारे में बताया है, जिसमें उसने मेट्रो स्टेशन पर फूड खाने के बाद बिल देखा तो उसकी आंखों में आंसू आ गये. इस बिल पर दिल्ली के इस रेस्टोरेंट ने अतुल सुभाष को श्रद्धांजलि दी है.

क्या लिखा था बिल पर? (Atul Subhash Tribute Bill Viral)
रेस्टोरेंट ने अपने बिल के नीचे लिखा है, 'हम अतुल सुभाष के निधन से बहुत दुखी हैं और उनकी आत्महत्या पर शोक व्यक्त करते हैं, उनकी लाइफ भी बाकी लोगों की तरह इंपोर्टेंट थी, आपकी आत्मा को शांति मिले'. वहीं, रेडिट पर पोस्ट करने वाले इस शख्स ने बताया कि जब उसके दोस्त ने रेस्टोरेंट के मालिक से इस बारे में पूछा तो उसने कहा, 'यह हमने इसलिए नहीं किया कि लोग हमारी दुकान पर आए, जीवन बहुत कीमती है, यह कभी वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन किसी के जाने के बाद उसे अपनी यादों में बसाया जा सकता है'.
 

Heartwarming Gesture at Hauz Khas Metro Station, Delhi.
byu/hersmellonmypillow indelhi

पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स (Atul Subhash Tribute Bill)

वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स अपने कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'श्रद्धांजलि देने का यह एक शानदार तरीका है, मैं नहीं जानता है कि उसने यह अपनी दुकान की पॉपुलैरिटी के लिए किया है या नहीं, लेकिन किसी ने यह कदम उठाया बेहद सराहनीय है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह श्रद्धांजलि दिल को छू लेने वाली है, लोगों को अतुल सुभाष के बारे में बताने के लिए यह बेस्ट तरीका है'. एक और लिखता है, 'अतुल सुभाष के बारे में जानकर अन्य लोग अपने सगे-संबंधियों से सतर्क रहेंगे और लोग भी ऐसे जघन्य अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगे'. अब लोग इस रेस्टोरेंट मालिक के व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News