साल 2024 के खत्म होने के अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं और लोग साल 2025 का स्वागत करने के लिए बाहें फैलाकर खड़े हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए कई लोग दूर-दराज से अपने घर पहुंचते हैं. नए साल पर देश में आमजन की आवाजाही में बहुत तेजी आ जाती है. ऐसे में किसी खास मौके पर घटनाओं का होना आम बात हो चुकी है. हाल ही में नए साल की संध्या पर एक लड़की ऐसी ही एक घटना का शिकार हो गई. दरअसल, अपने कजिन के साथ उदयपुर से दिल्ली लौट रही इस लड़की का मोबाइल फोन ट्रेन में मिस हो गया था. मोबाइल फोन के गायब होने से लड़की बहुत परेशान हो गई, लेकिन लड़की उस वक्त खुशी से उछल पड़ी....जब इंडियन रेलवे ने उनका खोया फोन उन्हें सौंप दिया.
गजब:- एक रोटी की वजह से टूट गई शादी, पूरा मामला जानकर झन्ना जाएगा दिमाग
ट्रेन में मिस हुआ लड़की फोन
दरअसल, मान्या सिंह अपने कजिन के साथ उदयपुर से मेवाड़ एक्सप्रेस में बैठी थी और दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के आने से ठीक पहले अपने पेरेंट्स को मैसेज कर अपने पहुंचने की जानकारी दे रही थी. इस दौरान वह जैसे ही रेलवे प्लेटफॉर्म के अंदर बने फुटओवर ब्रिज पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि उनका फोन गायब है. उनके मन में यह ख्याल आने लगा कि कहीं शायद उनका फोन रेल में चोरी तो नहीं हो गया, जो कि भीड़-भाड़ और धक्का-मुक्की वाली जगहों पर आम बात हैं. ऐसे में अपनी तसल्ली के लिए मान्या तुरंत अपने कोच की तरफ भागी और फोन को तलाशने लगीं.
गजब:- स्पोर्ट्स शूज पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की को नौकरी से निकाला, कोर्ट पहुंचा केस तो पड़ गए लेने के देने
कहां और कैसे मिला फोन?
वहीं, मान्या रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के हेड कॉन्स्टेबल कृपाल सिंह से मिली और आपबीती सुनाई. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने भी मान्या की फोन ढूंढने में मदद की, लेकिन घंटों ढूंढने के बाद भी मोबाइल फोन नहीं मिला. इस बीच, मान्या ने अपने फोन पर कई बार कॉल भी ट्राई किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद मान्या ने किसी अन्य के फोन से अपने पेरेंट्स को अपनी आपबीती बताई. इस दौरान जब लड़की के पिता ने गुम हुए फोन पर कॉल किया तो एक शख्स ने फोन उठाया, जिस पर पिता ने गुस्से में उस शख्स को चोर कह डाला. इस पर फोन कॉल अटैंड करने वाले शख्स ने जवाब दिया कि, 'अगर मैं फोन चुराता तो क्या मैं आपका कॉल उठाता?
आरपीएफ ने ढूंढ निकाला फोन
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने लड़की के पिता को कॉल किया और उन्हें हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन आने को कहा, जहां लड़की का फोन जमा था. बता दें कि, लड़की का फोन रेलवे कोच अटेंडेंट रिंकू को मिला था, जिन्होंने इस फोन को आरपीएफ को सौंप दिया था. वहीं, इंडियन रेलवे ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए लड़की का फोन लौटा दिया. आरपीएफ ऑफिस में हेड कॉन्स्टेबल कृपाल सिंह और उनके साथियों ने मान्या को फोन सौंपा.
त्योहारी सीजन में कभी शातिर चोर यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर देते हैं, तो कभी भीड़-भाड़ के चक्कर में सामान खो जाता है. ऐसे में गुम हुए सामान के वापस मिल पाने की उम्मीद भी कम ही हो जाती है, लेकिन इंडियन रेलवे फोर्स कई बार नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिखाती है, जिस तरह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने मान्या सिंह का फोन ढूंढकर उन्हें सौंप दिया, वो दर्शाता है कि यात्रियों की सुरक्षा से लेकर उनके सामान तक वह हर चीज का ख्याल रखते हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनका सफर सुखद रहे.
ये भी देखें:-यहां घूमने के लिए चाहिए कलेजा