हिन्दू-मुस्लिम एकता : 50 साल से शहर के काजी को बग्घी पर बैठाकर ईदगाह तक लाता है हिंदू परिवार

इंदौर में ईद से जुड़ी सांप्रदायिक सद्भाव की एक अनूठी परंपरा, इस शहर में स्थानीय हिन्दू 50 साल से शहर के काजी को ईदगाह लेकर जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मध्य प्रदेश के इंदौर में ईद से जुड़ी सांप्रदायिक सद्भाव की एक अनूठी परंपरा कोविड-19 का प्रकोप थमने के कारण दो साल के बाद मंगलवार को बहाल हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक 50 साल से ज्यादा पुरानी इस परंपरा के तहत एक हिंदू परिवार हर बार ईद के मौके पर शहर काजी को उनके घर से पूरे सम्मान के साथ बग्घी पर बैठाकर मुख्य ईदगाह ले जाता है और सामूहिक नमाज के बाद वापस छोड़ता है.

पिछले 2 साल से कोविड ने रोकी थी रिवायत

स्थानीय नागरिक 56 वर्षीय सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि महामारी के प्रकोप के कारण उनका परिवार पिछले दो साल से गंगा-जमुनी तहजीब की यह परंपरा नहीं निभा पा रहा था. लेकिन इस साल परंपरा के बहाल होने से वह बेहद खुश हैं. सलवाड़िया ने बताया कि परंपरा के तहत शहर काजी मोहम्मद इशरत अली को उनके राजमोहल्ला स्थित घर से बग्घी पर बैठाकर सदर बाजार के मुख्य ईदगाह लाया गया और सामूहिक नमाज के बाद वापस छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि उनके पिता रामचंद्र सलवाड़िया ने यह परम्परा करीब 50 साल तक निभाई.

इस परंपरा के गवाह बने दिग्विजय सिंह

Advertisement

सलवाड़िया ने बताया, "वर्ष 2017 में मेरे पिता के निधन के बाद यह परंपरा मैं निभा रहा हूं.'' शहर काजी मोहम्मद इशरत अली ने बताया,‘‘मेरे पिता मोहम्मद याकूब अली भी शहर काजी थे. वर्ष 1990 में उनके इंतकाल से पहले, ईद के मौके पर सलवाड़िया परिवार उन्हें भी घर से पूरे सम्मान के साथ बग्घी पर बैठाकर ईदगाह ले जाता और वापस छोड़ता था. शहर काजी ने कहा कि इंदौर के मूल मिजाज में कौमी एकता तथा भाईचारा है और सलवाड़िया परिवार की परंपरा इसकी खूबसूरत बानगी पेश करती है. चश्मदीदों ने बताया कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी मंगलवार को इस परंपरा के गवाह बने और उन्होंने शहर काजी को फूलों का हार पहनाकर उनका स्वागत किया.

Advertisement

वीडियो देखें- मध्यप्रदेश : खरगौन में ईद के दिन भी क्यों मायूस है ये मुस्लिम परिवार? अनुराग द्वारी की रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद