दुनिया का सबसे अद्भुत झरना, जिसे लोग मंगल ग्रह का बताते हैं, देखें VIDEO

महज 11 सेकंड के इस वीडियो में हेंगिफॉस आइसलैंड के तीसरे सबसे ऊंचे अद्भुत झरने को देखा जा सकता है, जिसकी खूबसूरती को देखकर लोग इसके दीवाने हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

दुनियाभर में ऐसी कई जगहें मौजदू हैं, जो अपनी सुंदरता और खासियत के चलते मशहूर हैं. ऐसी जगहें लोगों का ध्यान खींचने के साथ-साथ उनकी पहली पसंद बन जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही जगह का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को अपना दीवाना बना रही है. हम बात कर रहे हैं हेंगिफॉस आइसलैंड के तीसरे सबसे ऊंचा झरने (Hengifoss Waterfall, Iceland) की, जो तकरीबन 128 मीटर की ऊंचाई से गिरता नजर आता है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है. 

यहां देखें वीडियो

दुनिया का सबसे अद्भुत झरना (Hengifoss Waterfall Viral Video)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस खूबसूरत वीडियो को @missfacto नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, 'हेंगिफ़ॉस, आइसलैंड का तीसरा सबसे ऊंचा झरना है. बेसाल्टिक परतों से घिरा (जिनके बीच मिट्टी की पतली और लाल परतें हैं) ये झरना फ़्लजॉट्सडलश्रेपुर (Fljótsdalshreppur) के हेंगिफ़ोस्सा (Hengifossá) में मौजूद है. कहा जाता है कि झरने को चारो और से घेरती बेसाल्टिक परतें लगभग पांच से छह मिलियन वर्ष पुरानी हैं, जिनका निर्माण ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण हुआ होगा.

Advertisement

तीसरा सबसे ऊंचा झरना (Hengifoss Waterfall Facts)

आपकी जानकारी के बता दें कि, आइसलैंड के हेंगिफॉस के तीसरे सबसे ऊंचे झरने (Hengifoss Waterfall) को सबसे अद्भुत झरनों में से एक माना जाता है. इस झरने को देख चुके कुछ लोगों का कहना है कि, हेंगिफ़ॉस झर मंगल ग्रह का लगता है. खास बात ये है कि, झरने से गिरता पानी दूध सा सफेद नजर आता है, जो नीचे गिरने के बाद हरे-नीले रंग का हो जाता है. यही वजह है कि, झरने का ये वीडियो खूब देखा और पसंद किया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express