बारिश में ठुमके लगाते दिखे फूड डिलीवरी एजेंट्स, AI Generated Images ने जीता दिल

कुछ एआई जेनरेटेड तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें एआई की मदद से फूड डिलीवरी एजेंट्स को मुंबई की बारिश का मजा लेते दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बारिश में एन्जॉय करते फूड डिलीवरी एजेंट्स की तस्वीरों को देख दिल हार बैठे यूजर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा तैयार की गई तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर जमकर पसंद की जाती रही हैं. अक्सर एआई (AI Image) से बनी तस्वीरें इतनी सच्ची लगती हैं कि, जिन्हें देखकर आंखें तक धोखा खा जाती हैं. वहीं ये तस्वीरें आपको कल्पना की एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. कभी तो ये किसी महान शख्सियत को कुछ ऐसा करती दिखाती हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, तो कभी अलग-अलग सिचुएशन्स में जिंदगी कैसे हो सकती है, इसकी झलक दिखाती हैं. एआई जेनरेटेड कुछ ऐसी ही तस्वीरें (AI generated pictures of Zomato) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें एआई की मदद से फूड डिलीवरी (Food Delivery) एजेंट्स को मुंबई की बारिश का मजा लेते दिखाया गया है.

बारिश सजा नहीं बन जाती है मजा

लिंक्डइन यूजर सौरभ धाभाई ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जोमैटो डिलीवरी एजेंटों को मुंबई की बारिश का मजा लेते देखा जा सकता है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, फूड डिलीवरी (AI images of food delivery agents) एजेंट कैसे मुंबई की बारिश (Mumbai rains) में दिल खोल कर एन्जॉय कर रहे हैं. इन तस्वीरों में एक बुजुर्ग एजेंट को झूमते देखा जा सकता है. वहीं एक महिला को भी खुलकर मुस्कुराते हुए इन तस्वीरों में दिखाया गया है. ये तस्वीरें इस बात का अहसास कराती हैं कि, बारिश में भींग कर भी कैसे फूड डिलीवरी एजेंट्स (food delivery agents dancing) अपने कस्टमर्स के ऑर्डर को पूरा करते हैं और इस बीच कैसे मौसम का भी मजा लेते हैं. बारिश में भींग कर डिलीवरी करना उनके लिए सजा हो सकती है, लेकिन वह इस सजा को मजा बना लेते हैं.

लोग बोले- सच में कमाल है

सौरभ के इस पोस्ट पर 6 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'माफ़ करें सर, ऑर्डर देर से हुआ. थोड़ी जिंदगी जीने लग गया था. ज़ोमैटो (Zomato Delivery Agent Dance Viral) ऐसा नोटिफिकेशन भी भेजो कभी, दिल से ख़ुशी होगी कसम से.' लोग कमेंट कर इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे कहना होगा, यह तस्वीरें वास्तव में कमाल की हैं और इन्होंने मुझे प्रभावित किया.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'इसे देख लोग खुश होंगे और उनकी फिलिंग्स को समझ लेंगे.'

Advertisement

ये भी देखें- आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim