चलती ट्रेन की छत पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, दिल दहला देने वाले इस वीडियो को देख लोग बोले- बेवकूफी की हद है ये तो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन की छत पर चढ़कर खतरनाक स्टंटबाजी दिखाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bangladeshi Subway Surfer : चलती ट्रेन के ऊपर खतरनाक स्टंट करते हुए एक शख्स के हैरतअंगेज वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वायरल वीडियो (stunt on train) को देखकर कुछ यूजर्स जहां हैरानी जता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. वीडियो बनाने वाले को भी यूजर्स की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. @amarbanglaremati नाम के हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो (Heart-Stopping Train Roof Stunt) ने इन दिनों हर तरह के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है.

क्या बांग्लादेश में शूट किया गया है वीडियो? (Bangladeshi man train stunt)

रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो शायद पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में शूट किया गया था. वीडियो में दिख रहे पैसेंजर के इस लापरवाह और जानलेवा हरकत ने इंटरनेट पर लोगों को चिंता करने पर मजबूर कर दिया. वायरल वीडियो (Stunt Videos) में एक आदमी को ट्रेन की छत पर बिना किसी सहारे के खड़ा देखा जा सकता है. पॉपुलर वीडियो गेम सबवे सर्फर्स के कैरेक्टर्स जैसे खतरों से बचते हुए सबवे ट्रैक पर दौड़ता है, वैसे ही वीडियो में दिख रहा शख्स खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है. पुल के ऊपर से गुजर रही ट्रेन के छत पर खड़ा ये शख्स लोहे के रॉड आते ही झुक जाता है और फिर वापस खड़ा हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वायरल वीडियो पर ऑनलाइन रिएक्शंस की झड़ी (man train roof stunt)

वायरल वीडियो पर ऑनलाइन रिएक्शंस की झड़ी लग गई है. वीडियो देखकर कई यूजर्स परेशान हो गए. उन्हें स्टंट कर रहे शख्स की हिम्मत पर यकीन नहीं हो रहा है. कुछ लोगों ने उसकी लापरवाही और बेवकूफी से भरी हरकतों की जमकर आलोचना की. वहीं कुछ यूजर्स ने जोखिम भरे कारनामों में शामिल होने की प्रवृत्ति पर पॉपुलिस्ट कल्चर के असर के मुद्दे पर बहस छेड़ दी है.

Advertisement

यूजर्स ने बताया- मरने के बेवकूफी भरे तरीके (train stunt by Bangladesh man)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा, 'मरने के बेवकूफी भरे तरीके.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेवकूफी को बढ़ावा मत दीजिए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर वह इसे लगातार जारी रखता है तो फिर आगे वह स्वर्ग जाकर सर्फिंग करेगा.' चौथे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'भारतीय ट्रेनों से जुड़ी सभी बुरी आदतें अब बांग्लादेशी ट्रेनों में दोहराई जा रही हैं.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'दरअसल, मैं चाहता था कि वह शख्स अपना सिर टकराकर दिखाए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?