कभी देखी है आपने बकरे और इंसान की हेड टू हेड फाइट, नहीं तो देखें VIDEO

अक्सर आपने सिर्फ जानवरों को ही आपस में लड़ते देखा होगा, लेकिन इन दिनों वायरल होते एक वीडियो में एक शख्स बकरे के साथ लड़ाई करते देखा जा रहा है, जिस देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में शख्स, बकरे से हेड टू हेड लड़ते नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बकरे और इंसान की हेड टू हेड फाइट हो रही वायरल, VIDEO देख पकड़ लेंगे सिर

Man Goat Fight Video: सोशल मीडिया (Social Media)  पर इन दिनों हर किसी को फेमस होने पर जुनून सवार है. अपने सितारे चमकाने के लिए लोग अजीबोगरीब हरकते नजर आ रहे हैं, जिसके वीडियो (Video) आए दिन आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. कई बार लोग इस चक्कर में सब के सामने हंसी के पात्र भी बन जाते हैं, तो कभी अपनी जान जोखिम में डालकर 'खतरों के खिलाड़ी' बनने की कोशिश में जुट जाते हैं. वहीं इंटरनेट पर वायरल होते इन वीडियोज का पूरा आनंद उठाते यूजर्स भी इन पर अपने रिएक्शन देने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स को खूब लुभा रहा है. वीडियो में एक शख्स बकरे के साथ लड़ाई करते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर यह शख्स करना क्या चाहता है.

यहां देखिए ये वीडियो

अक्सर आपने सिर्फ जानवरों को ही आपस में लड़ते देखा होगा, लेकिन इन दिनों वायरल होते एक वीडियो में एक शख्स बकरे के साथ लड़ाई करते देखा जा रहा है, जिस देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में शख्स, बकरे से हेड टू हेड लड़ते नजर आ रहा है.

बच्चे की लात खाकर शख्स को दिन में नजर आए तारे, VIDEO देख आंखें रह जाएगी फटी की फटी

Advertisement

वायरल होते वीडियो में पहले तो शख्स सोचता है कि वो बड़े ही आसानी से बकरे को पटखनी दे देगा, लेकिन जब लड़ाई शुरू होती है तो शख्स की हवा टाइट हो जाती है. शख्स के साथ-साथ बकरा भी पूरी तैयारी में दिखाई पड़ रहा है. इस दौरान शख्स अपनी पूरी ताकत झोंक देता है, लेकिन उसके बावजूद बकरे की ताकत के सामने शख्स को आखिरकार झुकना ही पड़ जाता है.

Advertisement

ड्रामेबाज तो बहुत देखें होंगे, लेकिन इस  Doggy ने सबको पीछे छोड़ा, मालकिन भी नहीं रोक पाईं अपनी हंसी, देखिए VIDEO

Advertisement

वायरल होते इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल होते इस वीडियो पर व्यूज और लाइक्स का सिलसिला जारी है. इस हैरतअंगेज वीडियो (Shocking Video) पर यूजर्स भी बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
Mumbai Hotel Fire News: मुंबई एयरपोर्ट के पास Hotel Fairmont में लगी आग | Breaking News
Topics mentioned in this article