यहां हवा में उड़ते दिखे हिरण, लोगों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन

वीडियो में कुछ हिरण हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी जताते हुए लोग इन्हें फ्लाइंग डीयर' कह रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
फ्लाइंग डीयर का वीडियो देख लोगों ने पूछा- इस जगह का नाम बताओ

Flying Deer On Camera: इंटरनेट की दुनिया ही बड़ी ही अजीबोगरीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखकर इन दिनों लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में कुछ हिरण हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी जताते हुए लोग इन्हें फ्लाइंग डीयर' यानी हवा में उड़ने वाले हिरण बता रहे हैं. 

Advertisement

हवा में उड़ते हिरणों के पीछे की कहानी (flying deer video)

दरअसल, वीडियो में हवा में उड़ते दिखाई दे रहे ये हिरण असल में खुद से हवा में नहीं उड़ रहे हैं, बल्कि एक हेलीकॉप्टर से लगी रस्सी से बंधे हुए थे. यह वीडियो अमेरिका के उटाह का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, बायोलॉजिस्ट ने इन जानवरों को जंगल की अलग-अलग जगह से पकड़कर इनमें जीपीएस (GPS) कोलर्स लगाए हैं, ताकि ये अगर इस जगह को छोड़कर कहीं दूसरी जगह जाएं, जिससे उनका पैटर्न समझा जा सके. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को उटाह डिवीजन ऑफ वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज (DWR) ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. 

यहां देखें वीडियो

आखिर क्या है इसके पीछे की वजह (Flying deer in US)

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ये सेंटा के उड़ने वाले हिरण नहीं हैं. दरअसल, हर साल ठंड के वक्त हमारे बायोलॉजिस्ट पूरे राज्य में लगभग 1200 हिरणों को पकड़ते हैं और उन पर GPS कॉलर लगाते हैं. उन्हें एक क्षेत्र में भी लाया जाता है, जहां उनके सुरक्षित रूप से जंगल में वापस जाने से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है. ये महत्वपूर्ण प्रयास हमें हिरणों के माइग्रेशन पैटर्न की निगरानी करने और जानने में मदद करता है.'

Advertisement

वायरल हुआ हिरण का वीडियो (santa clause Flying deer)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर से एक रस्सी बंधी हुई है, जिसमें हिरण लटके हुए हैं. इस दौरान उनकी आंखों पर एक पट्टी बांधी गई हैं, ताकि वो डरे नहीं. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कैसे थोड़ी दूर जाकर उन्हें जमीन पर उतार दिया जाता है. वीडियो में कुछ लोग हिरणों पर जीपीएस लगाते दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में जारी हुई बढ़ी हुई राशि, सीएम भजन ने दी सौगात
Topics mentioned in this article