कछुए ने अपनी शरारत से डॉगी की नाक में किया दम, देखें ये मजेदार Video

नन्हा सा कछुआ और बड़ा सा डॉगी अच्छी दोस्ती शेयर कर सकते हैं. भाषा अनजानी ही सही, लेकिन एक-दूसरे के इशारे भी शायद खूब समझते हैं. डॉगी और कछुए की ऐसी ही जुगलबंदी का यह क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कभी देखी है कछुए और डॉगी के बीच ऐसी दोस्ती, देखें ये मजेदार वीडियो

क्या एक भारी भरकम और खूंखार सा दिखने वाला डॉगी किसी छोटे से कछुए का फ्रेंड हो सकता है. शायद नहीं. क्या ऐसा हो सकता है कि छोटा सा कछुआ अपने से तीन-चार गुना ताकतवर डॉगी से पंगा ले ले. शायद ये भी नहीं हो सकता, लेकिन एक डॉगी और कछुए की दोस्ती से जुड़ा एक वायरल वीडियो आपकी राय बदल सकता है. नन्हा सा कछुआ और बड़ा सा डॉगी अच्छी दोस्ती शेयर कर सकते हैं. भाषा अनजानी ही सही, लेकिन एक-दूसरे के इशारे भी शायद खूब समझते हैं. डॉग और कछुए की ऐसी ही जुगलबंदी का एक क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कछुआ अपने सोते हुए ताकतवर दोस्त को बार-बार परेशान कर रहा है, लेकिन डॉगी ने अपनी एक ही हरकत से ऐसा काम किया कि इस शैतानी का किस्सा ही खत्म हो गया.

यहां देखिए वीडियो

कछुए की मस्ती

यह वीडियो ट्विटर पर डॉ. सम्राट गौड़ा ने ट्वीट किया है. आईएफएस ऑफिसर के इस ट्वीट में एक कछुआ और एक डॉगी नजर आ रहे हैं. कछुआ धीरे-धीरे अपनी चाल चलता हुआ डॉगी के मुंह के पास तक पहुंचता है. वहीं डॉगी आराम से आलस भरी दोपहर की धूप में सुस्ताता नजर आ रहा है, लेकिन कछुआ तो पूरी तरह एक्टिव है और शायद खेलने के मूड में भी. जो बार-बार अपने मुंह से डॉगी को परेशान करता नजर आ रहा है. शायद कहना चाहता होगा कि सोओ मत चलो खेलते हैं. इस वीडियो को कैप्शन भी कुछ इसी तरह का दिया गया है कि, कछुआ कह रहा है चलो दोस्त खेलते हैं, लेकिन डॉग जवाब देता है कि अभी नहीं दोस्त मैं सो रहा हूं.

Advertisement

मैराथन में चटक लाल रंग के जूते पहनकर बत्तख ने लगाई दौड़, जीता मेडल, लोगों ने लुटाया प्यार

डॉगी ने ऐसे दिया जवाब

डॉगी को जगाने की कछुए की ये हरकत तो बड़ी क्यूट लगती है, लेकिन डॉगी जिस अंदाज में जवाब देता है, उसे देखकर पहली बार में तो दिल डर जाता है. कछुआ बड़े प्यार से डॉगी की मनुहार करते नजर आ रहा है. कुछ देर तो सोता हुआ डॉगी शांत रहा, लेकिन जैसे ही फिर से कछुए ने डॉगी को सताने की कोशिश की. डॉगी ने अपने बड़े-बड़े पंजे उस छोटे से कछुए पर रख दिए और उसे पीछे तक खिसका दिया. इसके बाद डॉगी अपना पंजा उसी तरह कछुए पर रखे रहा. हालांकि, कछुए को कोई नुकसान नहीं हुआ.
 

Advertisement

हर बच्चे के लिए न्याय, बचपन की मासूमियत को बयां करने वाली कविता के साथ टेलीथॉन शुरू

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025