अब जॉब की टेंशन खत्म! हरियाणा के शख्स ने बना डाला अनोखा एप, यहां रिजेक्टेड लोगों को मिलेगी नौकरी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नौजवान नौकरी का बड़ा अवसर लेकर आए हैं. इनकी वेबसाइट का नाम दिहाड़ी डॉट कॉम (Dhyaadi.com) है और इस पर रिजेक्टेड लोगों को काम मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नौकरी में रिजेक्ट हुए तो चिंता नहीं, इस ऐप पर मिलेगी नौकरी

जॉब के लिए धक्के खा-खाकर परेशान हो गए हो? इंटरव्यू देने के बाद भी रिजेक्ट हो गये हो? लिंक्डइन समेत कई जॉब प्लेटफॉर्म से भी कोई काम नहीं मिल रहा है? तो आपको अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि अब उन लोगों की किस्मत खुलने वाली है, जो बार-बार रिजेक्ट होने की वजह से नौकरी नहीं ले पा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो नौजवान नौकरी का बड़ा अवसर लेकर आए हैं. इनकी वेबसाइट का नाम दिहाड़ी डॉट कॉम (Dhyaadi.com) है और इस पर रिजेक्टेड लोगों को काम मिलेगा.





अब नौकरी की टेंशन खत्म (Dhyaadi Job App Viral  Video )
वायरल वीडियो में एक क्लास में खड़े यह दो हरियाणवी नौजवान दिहाड़ी डॉट कॉम के फाउंडर हैं. इस वीडियो में ये दोनों बोल रहे हैं, 'हम दोनों हरियाणा में डीग का काम करते हैं, जिसे हरियाणा में दिहाड़ी कहते हैं और इसी वजह से हमने इस दिहाड़ी नाम दिया है'. इतना सुनने के बाद क्लास में मौजूद बच्चे जोर-जोर से हंसने लगते है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस जॉब एप को लेकर खूब ठहाके लग रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इन दोनों हरियाणवी लड़कों की इस मुहिम को समाज के लिए बेहतर बता रहे हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. दिहाड़ी एप पर लोगों का क्या कहना है आइए जानते हैं.

देखें Video:
 

Advertisement

लोगों ने बताया शानदार पहल (Dhyaadi Job App Viral News)
दिहाड़ी एप एक यूजर ने लिखा है, 'यह वाकई में शानदार पहल है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह एक शानदार काम है, लेकिन इसका नाम बदल दो'. तीसरा यूजर लिखता है, 'बहुत अच्छा, हरियाणा में अब कमाल होने जा रहा है'. चौथे ने लिखा है, 'आज यह लोग जिस पर हंस रहे हैं क्या पता कल इन्हें कोई फंडिंग करके करोड़पति बना दें'. एक और लिखता है, यह एक ग्रेट आइडिया है और इससे बेरोजगारी भी कम होगी'. कुल मिलाकर दिहाड़ी जॉब एप पर लोगों के पॉजिटिव रिव्यू आ रहे हैं. इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. वैसे देखा जाए तो इस एप से कई लोगों की किस्मत संवर सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मैंगलोर की बेटी ने रचा इतिहास! बिना आराम किए 170 घंटों तक भरतनाट्यम करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - देखें Video

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Trump ने भारत की Economy को मृत बताया तो क्यों Rahul Gandhi ने उसे सही ठहराया? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article