पटना के गंगा घाट पर Competitive Exams की तैयारी करते छात्रों की फोटो वायरल, हर्ष गोयनका बोले- सपनों की...

"पटना, बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पटना के गंगा घाट पर Competitive Exams की तैयारी करते छात्रों की फोटो वायरल

जाने-माने बिजनसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बड़ी है. हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लोगों को उनकी हर पोस्ट काफी पसंद आती है और लोग बढ़कर उनकी तारीफ भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में पटना (Patna) में गंगा घाट के किनारे (banks of river ganges) सैकड़ों छात्र बैठकर पढ़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हर्ष गोयनका ने तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हर्ष गोयनका ने फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- पटना, बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है.

Advertisement

एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे इन बच्चों का समर्पण अच्छा लगा और मेरे पिता को याद किया जिन्होंने पटना से शुरुआत की थी. उन्हीं की तरह पढ़ाई करके. उनकी कड़ी मेहनत ने हम सभी को अच्छी तरह से पढ़ने के लिए प्रेरित किया.''

Advertisement

बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!