हर्ष गोयनका ने बताया- शादी के बाद कैसी होती बेडरूम की खुशबू ? सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए खूब मज़े

पहले 3 साल तक बेडरूम से परफ्यूम, फूल, चॉकलेट, फल आदि की खुशबू आती है. शादी के 5 साल बाद बेडरूम से बेबी पाउडर, जॉनसन की क्रीम, लोशन, बेबी ऑयल आदि की खुशबू आने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हर्ष गोयनका ने बताया- शादी के बाद कैसी होती बेडरूम की खुशबू ?

जाने-माने बिजनसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बड़ी है. हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लोगों को उनकी हर पोस्ट काफी पसंद आती है और लोग बढ़कर उनकी तारीफ भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक मज़ेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि शादी के बाद बेडरूम से कैसी खुशबू आती है (how bedroom smells after marriage)?

हर्ष गोयनका ने अपने पोस्ट में बताया, कि शादी के बाद कितने समय तक बेडरूम किस तरह की खुशबू देता है, इसके बारे में उन्होंने काफी डिटेल में लिखा है. उन्होंने लिखा, पहले 3 साल तक बेडरूम से परफ्यूम, फूल, चॉकलेट, फल आदि की खुशबू आती है. शादी के 5 साल बाद बेडरूम से बेबी पाउडर, जॉनसन की क्रीम, लोशन, बेबी ऑयल आदि की खुशबू आने लगती है.

उन्होंने आगे लिखा, "शादी के 30 साल बाद बेडरूम से टाइगर बाम, एक्स आयल, विक्स आदि की खुशबू आने लगती है. शादी के 50 साल बाद बेडरूम से अगरबत्ती की खुशबू आती है."

Advertisement

Advertisement

इस टि्वटर पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "भाई साहब, यह किस लाइन में आ गए हैं आप!" दूसरे ने लिखा, "आप और आपके फलसफे कमाल के होते हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही! मैं स्टेज टू और स्टेज 3 के बीच में हूं जबकि मेरे पेरेंट्स स्टेज 3 और स्टेज 4 के बीच में हैं. आपने बिल्कुल सही बात लिख दी है."

Advertisement

ये भी पढ़ें-

शादी वाला नागिन डांस नहीं, बल्कि असली किंग कोबरा का रोमांटिक डांस, Video देख आप भी कहेंगे- ‘गजब'

दोस्त की मोटरसाइकिल पर जैसे ही पीछे बैठा शख्स, बाइक के हो गए दो टुकड़े, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

हिरण के बच्चे को खाने ही वाला था मगरमच्छ, जान बचाने बीच में आ गई मां, Video में देखें आया क्या ट्विस्ट

शौक, पसंदीदा फिल्म और बहुत कुछ : अरविंद केजरीवाल के साथ रैपिड फायर

Featured Video Of The Day
Malta: New Hotspot For Bollywood & Indian Billionaires? Powerful Passport |European Union|Income Tax