हर्ष गोयनका के घर के बाहर घूमता दिखा तेंदुआ और ब्लैक पैंथर, नजारा देख हैरान रह गए यूजर्स, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दो तेंदुए शान से टहलते हुए दिख रहे हैं. हर्ष गोयनका का यह वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर्ष गोयनका के घर के बाहर दिखा तेंदुआ और ब्लैक पैंथर

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिलचस्प पोस्ट और वीडियो शेयर करने के लिए मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका (Industrialist Harsh Goenka) ने हाल ही में अपने कुन्नूर वाले अपने घर के बाहर तेंदुए और ब्लैक पैंथर (Leopard and Black Panther) देखने की बात कही है. उन्होंने उसका वीडियो बनाकर शेयर भी किया है. आरपीजी ग्रुप के चेयरपर्सन हर्ष गोयनका ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक तेंदुआ और एक ब्लैक पैंथर शान से टहलते हुए दिख रहे हैं. हर्ष गोयनका का यह वीडियो पोस्ट करते ही वायरल हो गया है.

तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित अपने घर के बाहर टहलते तेंदुए का वीडियो हर्ष गोयनका ने 4 अगस्त, 2024 को एक्स पर पोस्ट किया था. गोयनका ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "यह राजसी प्राणी हमारे कुन्नूर घर के बाहर देखा गया था. बतौर एक रिमाइंडर कि हम उनके इलाके में मेहमान हैं." उन्होंने इसके साथ हैशटैग 'प्रकृति का सम्मान करें' भी जोड़ा था.

यूजर्स हुए हैरान
वायरल वीडियो में एक तेंदुए को जंगल में घुसकर गायब होने से पहले सड़क पर शान से चलते हुए दिखाया गया है. उसके जाने के कुछ ही देर बाद एक काला तेंदुआ भी वीडियो में दिखाई दिया. एक फ्रेम में ही दो तेंदुए को देखकर इंटरनेट यूजर्स काफी खुश हो गए. यूजर्स ने एक्स पर गोयनका के पोस्ट को जमकर लाइक और रिपोस्ट किया. कई लोगों ने इस पर अपनी राय भी रखी है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "मालिक अपनी प्रॉपर्टी के रेगुलर विजिट पर है."

यहां देखें एक्स पर वायरल हुआ वीडियो:

आपका घर जानवरों के लिए एक अभयारण्य, पुराने वीडियो की याद

दूसरे यूजर ने लिखा, "खूबसूरत नजारा! वेलिंगटन (ऊटी) की अपनी यात्रा के दौरान हमने प्रार्थना की और इसे देखने की इच्छा जताई थी. हालांकि, ऐसा कभी नहीं हुआ." तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "सचमुच शानदार, दोनों तेंदुए अपनी प्रॉपर्टी के चारों ओर आराम से घूम रहे हैं." इससे पहले भी, हर्ष गोयनका एक्स पर कई बार अपने घर के आसपास प्रकृति, पर्यावरण और पशुप्रेम से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

इसकी याद दिलाते हुए चौथे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि आपका घर जानवरों के लिए एक अभयारण्य है. मुझे विश्वास है कि वे आपकी देखभाल में सुरक्षित और प्यार महसूस करते हैं. मुझे एक खूबसूरत पल याद है जब एक मोर आपके घर आया था और पिछले साल नृत्य कर रहा था." 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag
Topics mentioned in this article