ऑफिस में Working Mother के लिए बनाया गया ख़ास डेस्क, हर्ष गोयनका को पसंद आई

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए नई-नई जानकारियां देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा सकारात्मक चीज़ों को ही शेयर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस को अपनी पोस्ट के जरिए नई-नई जानकारियां देते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो हमेशा सकारात्मक चीज़ों को ही शेयर करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वो सोशल मीडिया पर लोगों की मदद भी कर देते हैं. हर्ष गोयनका ने इस बार भी एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स को एक आइडिया मिल गया है.

देखें तस्वीर

सोशल मीडिया पर हर्ष गोयनका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे के साथ ऑफिस में काम कर रही है. ये स्पेशल डेस्क उन महिलाओं के लिए है, जो अपने बच्चों को अपने पास रखकर काम करना चाहते हैं. ऐसे में ऑफिस ने इस तरह की व्यवस्था की है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीर को हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अभी तक इस तस्वीर को 5 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर 407 लोगों ने रीट्वीट किए हैं. देखा जाए तो वर्किंग महिलाओं के लिए ये एक बेहतरीन आइडिया है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 Mock Drill: महाकुंभ मेले में हुई मॉक ड्रिल, UP DGP से जानिए कैसी हैं तैयारियां?