हथकड़ी में बंधा कैदी पुलिस की चलती गाड़ी से हुआ फरार, वायरल वीडियो देख हर कोई रह गया दंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 28 दिसंबर 2021 के दिन घटी. वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि कितनी आराम से चोर हथकड़ी बंधी होने के बावजूद कार से निकलकर फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस घटना का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
नई दिल्ली:

तू डाल डाल मैं पात-पात ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी. दरअसल ये कहावत पुलिस (Police) और चोर पर एकदम साथ बैठती है. दरअसल हम सभी को ये अच्छे से मालूम है कि दोनों एक-दूसरे को मात देने के लिए हर पैंतरा आजमाते हैं. कभी चोर पर पुलिस भारी पड़ती है तो कभी पुलिस पर चोर. इन दिनों एक ऐसी खबर सुर्खियां बटोर रही है, जिसे सुन आप भी कैदी की हिम्मत की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक चलती हुई पुलिस की कार से कैदी फरार हो गया. बावजूद इसके कि उसके हाथों में हथकड़ी भी बंधी हुई थी, मगर फिर भी कैदी पुलिस को चकमा दे गया. यह घटना ब्राजील (Brazil) की बताई जा रही है. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस घटना का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसे Viralhog नाम के चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया. 

यहां देखिए वीडियो-

यह घटना 28 दिसंबर 2021 के दिन घटी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी आराम से चोर हथकड़ी बंधी होने के बावजूद कार से निकलकर फरार हो गया.  बताया जा रहा है कि शख्स किसी तरह से कार के पीछे का दरवाजा खोलने में कामयाब रहा. लेकिन पुलिसवालों को तब जब ये बात मालूम पड़ी तब तक काफी देर हो चुकी थी. मतलब चोर चलती कार में ही पुलिसवालों का उल्लू बनाकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:  कपल ने मेहमानों को खास अंदाज में भेजा दावत का न्योता, वायरल हुई स्केल वेडिंग मेन्यू की तस्वीर

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चोर चलती कार से उतरता है, वो वहीं तुरंत नीचे की तरफ झुककर बैठ जाता है ताकि शीशे से वो पुलिसवाले उसे देख ना लें. जिस वजह से पुलिसकर्मी उसे कार के शीशे से उतरते हुए नहीं देख पाते. इसलिए पुलिस की कार आगे बढ़ जाती है और चोरी पीछे की ओर बढ़ी आराम से दौड़ जाता है और वो फरार हो जाता है.
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News