Video: सिंगर बनना चाहते हैं अनुपम खेर, गुरु रंधावा से सीख रहे हैं गाना गाने का हुनर

Viral Video: बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक्टिंग के बाद अब सिंगिग में हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले अनुपम खेर इन दिनों गाना गाकर लोगों का दिल लूटना चाहते हैं, इसके लिए वह सिंगर गुरु रंधावा से मदद लेते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Trending Video: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों सिंगिग सीखने में बिजी हैं. अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले अनुपम खेर इन दिनों गाना गाकर लोगों का दिल लूटना चाहते हैं. इसके लिए वह सिंगर गुरु रंधावा से मदद लेते नजर आ रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर और गुरु रंधावा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

हाल में ही अनुपम खेर का एक और वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें वह गुरु रंधावा के साथ गाना गाते हुए सीखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अनुपम खेर एक्टिंग के बाद अब सिंगिग में हाथ आजमा रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में अनुपम खेर को गुरु रंधावा के साथ ताजमहल के सामने खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान अनुपम खेर गुरु रंधावा से गाना सीखने की बात करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, अनुपम खेर और गुरु रंधावा दोनों उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के सामने खड़े हुए हैं और गाना सीखने के लिए गुरु रंधावा से आग्रह कर रहे हैं. वीडियो में आगे गुरु रंधावा अनुपम खेर को अपना फेवरेट सॉन्ग 'बन जा तू मेरी रानी' गाकर सीखाते नजर आ रहे हैं. गुरु रंधावा के बाद अनुपम खेर भी उन्हें फॉलो करते गाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को सिंगर गुरु रंधावा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Samantha Ruth Prabhu ने NDTV World Summit 2025 में खोले अपनी जिंदगी के अनकहे राज! | Top News