गुरु नानक जी के जन्मदिन पर विश्वभर में गुरु पर्व (Guru Parv) मनाया जाता है. गुरु पर्व को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) भी कहा जाता है. इस दिन वाहे गुरु जपते हुए प्रभात फेरी निकाली जाती है. शाम के समय लंगर किया जाता है. गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन बजते हैं और गुणवाणी का पाठ किया जाता है. इस दिन हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) में मनाई जाती है. बता दें, गुरु नानक जी (Guru Nanak Ji) सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थे. इस बार 19 नवंबर यानि आज गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) मनाई जा रही है.
इस खास मौके पर दिल्ली का बंगला साहिब गुरुद्वारा को बड़ी खूबसूरती सी सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों से सजा बंगला साहिब गुरुद्वारे का नज़ारा देखते ही बन रहा है. इसके अलावा दिल्ली का रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा भी काफी खूबसूरत लग रहा है.
देखें Photos:
हमारे देश में हर साल प्रकाश पर्व ऐसी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस खास मौके पर देशभर के सभी गुरुद्वारों में सजावट की जाती है.
गुरु नानक जी सिख समुदाय के पहले गुरु थे और इस धर्म के संस्थापक भी. कहा जाता है कि उन्होंने ने ही सिख समाज की नींव रखी थी. उनको मानने वाले उन्हें नानक देव और बाबा नानक के साथ ही नानकशाह भी कहते हैं. लद्दाख और तिब्बत के क्षेत्र में उन्हें नानक लामा भी कहते है. गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी मानव समाज के कल्याण में लगा दी थी.