दिल्ली से हांगकांग: एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में ले जाया गया गुरु ग्रंथ साहिब जी का पवित्र स्वरूप, श्रद्धा से झुके सिर

दिल्ली से हांगकांग जाने वाली एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूपों को ले जाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली से हांगकांग ले जाए गए गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप, एयर इंडिया ने दिखाई अपार श्रद्धा

Guru Granth Sahib Journey to Hong Kong: गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को लेकर एक भावनात्मक और श्रद्धापूर्ण दृश्य हाल ही में देखने को मिला. दिल्ली से हांगकांग जाने वाली एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूपों को ले जाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस दृश्य ने सिख समुदाय और श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया, जिन्होंने इस विशेष सम्मान को देखकर भावुक प्रतिक्रिया दी.  

कैसे हुआ यह सम्मानजनक सफर?  

गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को पूरी गरिमा और मर्यादा के साथ एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में रखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट क्रू और यात्री पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ खड़े होकर नमन कर रहे हैं.  

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो 

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और लोग सिख धर्म की इस गहरी श्रद्धा और सम्मानजनक परंपरा की सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह देखकर दिल गर्व से भर गया. ऐसा सम्मान बहुत खास है." दूसरे यूजर ने कहा, "गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को इतनी इज्जत और प्रेम से ले जाते देख मन खुश हो गया." किसी ने लिखा, "एयर इंडिया को इस सम्मानजनक फैसले के लिए सलाम."  

धार्मिक मर्यादा और सम्मान  

सिख परंपरा के अनुसार, गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को अत्यंत सम्मान के साथ ले जाया जाता है. इसमें कोई लापरवाही नहीं की जा सकती और इन्हें ले जाने के लिए विशेष नियमों का पालन किया जाता है. 

Advertisement

सिख समुदाय ने दी प्रतिक्रिया  

इस यात्रा ने सिख समुदाय में गर्व और खुशी की लहर दौड़ा दी है. दुनियाभर के श्रद्धालु इस वीडियो को देखकर गुरु महाराज के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं और इस तरह की व्यवस्थाओं को सराह रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

Featured Video Of The Day
Bihar: हिंदू नव वर्ष के बहाने NDA का शक्ति प्रदर्शन, Bihar में चुनाव प्रचार तेज | Metro Nation @ 10