2 महीने का बिजली बिल देख CEO ने पकड़ लिया सिर, देख लोग बोले- लगता है पूरे मोहल्ले का बिल भर दिया

एक हुड एप के सीइओ ने अपने घर का बिजली का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी रकम 45 हजार से भी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. वायरल हो रहा यह मामला बिजली के बिल को लेकर है, जिसके बारे में जानकर आप भी माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, एक हुड एप के सीइओ ने अपने घर का बिजली का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसकी रकम 45 हजार से भी ज्यादा है. यही वजह है कि, ये मामला इन दिनों हवा की तरह इंटरनेट पर घूम रहा है.

बिल की रकम देख उड़ जाएंगे तोते

चौंका देने वाला यह मामला गुड़गांव का बताया जा रहा है, जहां बिजली का बिल इन दिनों तूल पकड़ रहा है. यूं तो आम इंसान के घर का बिल अगर हजार-दो हजार ऊपर नीचे हो जाए तो महीने का पूरा बजट बिगड़ जाता है, लेकिन यहां बिल की रकम इतनी ज्यादा है कि, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. दरअसल, जॉइन हुड ऐप के सह-संस्थापक जसवीर सिंह ने हाल ही में अपने घर के बिजली के बिल का एक स्क्रीनशॉट X पर अपने अकाउंट @jasveer10 से शेयर किया है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, 'बिजली का बिल चुका दिया है, अब मोमबत्ती जलाने के बारे में सोच रहा हूं.' ये बात उन्होंने इसलिए बोली, क्योंकि उनके दो महीने का बिल 45000 रुपये आया था. 

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

इस बिल को देखने के बाद ना सिर्फ जसवीर सिंह, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी हिल गए हैं. इस पोस्ट को अब तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 10 हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, इतना तगड़ा बिल अगर मेरा आता है तो सालभर कनेक्शन कटवाकर मोमबत्ती में रहता. दूसरे यूजर ने लिखा, कृपया अपनी बिजली की खपत कम करें, अन्यथा पैसे चुकाएं. तीसरे यूजर ने लिखा, आपके घर में ? एसी, लाइट, वॉशिंग मशीन, ड्रायर, पक्का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से कारोबारियों का भी बुरा हाल, 30 से 40 फीसदी घटा कारोबार | NDTV India