खाने के शौकीनों का मूड खराब करने मार्केट में आया फर्जी गुलाब जामुन, लोग बोले- बस नमक मिर्च की कमी है

हाल ही में गुलाब जामुन के इस एक्सपेरिमेंट को देखकर मीठे के शौकीनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. कोई इसे खतरनाक बता रहे है, तो कोई इस पर मौज ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुलाब जामुन में डाल दी दुनिया भर की चीजें, देखने वालों को लगा झटका.

फूड्स के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट्स के वीडियोज आए दिन वायरल होते ही रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देते हैं, तो कुछ हंसने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो को देखकर तो यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बड़े रेस्टोरेंट में वेटर बेहद मजेदार तरीके से डिश सर्व करता दिख रहा है. स्पेशल गुलाब जामुन सर्व करते हुए वो इसमें ऐसी-ऐसी चीजें डालता है, जिसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. वायरल वीडियो देखकर कुछ लोग इस एक्सपेरिमेंट को खतरनाक भी बता रहे हैं.

ये क्या है भाई

अर्चना राय नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'पेश है फ़र्ज़ी स्पेशल गुलाब जामुन.' वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वेटर एक बड़े से जगनुमा बर्तन के ऊपर एक प्लेट में गुलाब जामुन और उसके साथ गुलाब का फूल लेकर आता है. इस डिश को वो अनोखे तरीके से सर्व करता है. छोटी-छोटी मिठाइयों के ऊपर वह सबसे पहले फ्रोजन रबड़ी डालता है. उसके ऊपर ब्लू बेरीज एड करता है. इसके बाद गुलाब को भी फ्रिज करके उसके ऊपर डालता है और फिर सर्व करता है.

यहां देखें वीडियो 

लोग बोले- नमक मिर्च भी डाल देते

वीडियो को 54 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं ढेरों यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, थोड़ा नमक मिर्च भी डाल देते. दूसरे ने लिखा, भाई चीज़ और अमूल बटर रह गया. तीसरे यूजर ने लिखा, अब आपका बिल आएगा 9 करोड़, 99 लाख. एक अन्य ने लिखा, अब इसमें से गुलाब जामुन तो जेसीबी की खुदाई के बाद मिलेगा. एक ने लिखा, लिक्विड नाइट्रोजन बहुत हानिकारक है और इसमें फ्रोजन फूड और भी नुकसानदायक होता है.

Featured Video Of The Day
Noida Tanishqa Sharma: नोएडा के स्कूल में बेटी की मौत के बाद छलका मां का दर्द | Syed Suhail